कोरोना वायरस LIVE अपडेट: मुंबई में कोरोना के 441 नए मामले,अब तक 343 लोगों की मौत
मुंबई में कोरोना के 441 नए मामले सामने आए और 21 लोगों की मौत हुई है। शहर में कुल मामले बढ़कर 8613 हुए, अब तक 343 लोगों की मौत।;
कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) का कहर देश और दुनिया में लगातार जारी है। दुनियाभर में कोरोना (Coronavirus) की वजह से अबतक 2.43 लाख से भी ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में कोरोना (Coronavirus in India) के अबतक 40 हजार से ज्यादा केस सामने आए हैं जिनमें से 1,306 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 10,632 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। भारत की तीनों सेनाएं आज कोरोना वॉरियर्स को सलामी दे रही हैं।
मुंबई में कोरोना के 441 नए मामले सामने आए और 21 लोगों की मौत हुई है। शहर में कुल मामले बढ़कर 8613 हुए, अब तक 343 लोगों की मौत। मुंबई के धारावी इलाके में कोरोना के आज 94 नए केस सामने आए हैं। धारावी में कुल मामले 590 हुए, इलाके में अब तक 30 लोगों की मौत हुई है। यह जानकारी मुंबई मयुनिस्पिल कार्पोरेशन के अधिकारी ने जानकारी दी।
पंजाब में कोरोना के 331 नए केस सामने आए हैं, राज्य में कुल केस 1102 हुए।देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2487 नए मामले सामने आए हैं, 83 लोगों की मौत। देश में कुल मामले 40,263 हुए, अब तक 1306 लोगों की मौत हो गई। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2487 नए मामले सामने आए हैं, 83 लोगों की मौत। देश में कुल मामले 40,263 हुए, अब तक 1306 लोगों की मौत।
दिल्ली के कपासहेड़ा बॉर्डर इलाके में ठेके वाली गली में एक बिल्डिंग में रहने वाले 17 और लोग कोरोना पॉजिटिव मिले। इस बिल्डिंग में रहने वाले 58 लोग कोरोना पीड़ित पाए जा चुके हैं। इंडियन एयरफोर्स के एयरक्राफ्ट MI-17 ने बेंगलुरु के विक्टोरिया अस्पताल पर फूलों की बारिश की। जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज(GMC) में भारतीय सेना ने 'कोरोना योद्धाओं' के प्रति अपना आभार प्रकट करने के लिए बैंड बजाया।