मुंबई की क्रॉफोर्ड मार्केट में लगी आग, दमकल की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं
इस बाजार में कई दुकानें हैं लेकिन आग अभी तक सिर्फ चार वाणिज्यिक स्थानों तक सीमित है;
मुंबई की क्रीफॉर्ड मार्केट में गुरुवार को अचानक आग लग गई। मेट्रोपोलिटन सिटी का यह ब्रिटिशकालीन बाजार है। हालांकि, इस घटना में किसी हताहत होने की खबर नहीं है। यह घटना शाम करीब 6 बजे हुई है। दमकल की छह गाड़ियां और तीन जंबों टैंकर्स मौके पर मौजूद हैं।
इस बाजार में कई दुकानें हैं लेकिन आग अभी तक सिर्फ चार वाणिज्यिक स्थानों तक सीमित है। मुंबई फायर ब्रिगेड के चीफ प्रभात रहांगदले ने कहा कि आग बुझाने का काम जारी है और इसके साथ सर्च ऑपरेशन भी चल रहा है। यह बाजार छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस रेलवे स्टेशन से कुछ ही दूरी पर स्थित है। इस बारे में और अधिक जानकारी का अभी इंतजार किया जा रहा है।
Mumbai: Fire breaks out at Crawford Market, 6 fire engines present at the spot pic.twitter.com/vPISXvXp2t
— ANI (@ANI) June 11, 2020