महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता का ऐलान, बीजेपी विधायक राम कदम की जीभ काटकर लाएगा मैं उसे 5 लाख रुपये का इनाम दूंगा

Update: 2018-09-07 02:28 GMT

महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता सुबोध सावजी का विवादित बयान शुक्रवार को सामने आया है. जिसमें उन्होंने कहा है कि जो भी बीजेपी विधायक राम कदम की जीभ काटकर लाएगा मैं उसे 5 लाख रुपये का इनाम दूंगा. मैं लड़कियों के भगाने वाले उनके बयान की कड़ी निन्दा करता हूं. 


अभी बीते दिनों बीजेपी विधायक ने कहा था कि जिस लड़के को लडकी भगानी हो और उसे कोई समस्या हो तो वो उसकी मदद और समर्थन करेंगें. उनके इस बयान पर कई लडकियों ने विरोध किया था तो एक लडकी ने चेतवानी देते हुए उनके शहर में आने की भी बात की थी. 



उनके इस बयान पर कांग्रेस नेता का वार माना जाय या फिर यह एक विवादित बयान माना जाय. इससे समाज में वैमनष्यता जरुर बढती है . बीजेपी नेताओं के बडबोलेपन से समाज में जहर घुलता नजर आ रहा है. उस पर इन कांग्रेसियों की मरहम नहीं उस जहर की तासीर और जहरीली करना होता है ताकि वोट बेंक की राजनीत हो सके. अब देश के विकास की किसी को चिंता नहीं है वोट कैसे बढ़ेगा इस पर बात हो रही है. 


Similar News