मुंबई : शिवसेना विधायक पर तलवार से हमला, बॉडीगार्ड और दो अन्य घायल

तुकाराम रामकृष्णा काते अनुशक्ति नगर विधानसभा से आते हैं. जो मुंबई में पड़ता है.;

Update: 2018-10-13 04:00 GMT

मुंबई : महाराष्ट्र के शिवसेना विधायक तुकाराम काते पर कुछ अज्ञात लोगों ने तलवार से हमला कर दिया. हालांकि, इस हमले में विधायक तुकाराम काते तो बाल-बाल बच गये मगर उनके बॉडीगार्ड और अन्य दो कार्यकर्ता जख्मी हो गए. घटना कल रात की बताई जा रही है. हालांकि, अभी तक हमले के पीछे वजह क्या है और किन लोगों ने उन पर हमला किया है, इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है.


 तुकाराम रामकृष्णा काते अनुशक्ति नगर विधानसभा से आते हैं. जो मुंबई में पड़ता है. 

Similar News