दलित प्रोफेसर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कोर्ट ने जताई नाराजगी किया रिहा

वैज्ञानिक और बुद्धिजीवी प्रो. आनद तेलतुम्‍बडे को शनिवार तड़के साढ़े तीन बजे मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया जब वे कोच्चि से मुंबई लौट रहे थे। अब उन्हें पुणे कोर्ट ने रिलीज करने के आदेश दे दिए है.;

Update: 2019-02-02 11:08 GMT

वैज्ञानिक और बुद्धिजीवी प्रो. आनद तेलतुम्‍बडे को शनिवार तड़के साढ़े तीन बजे मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया जब वे कोच्चि से मुंबई लौट रहे थे। पुणे सेशन कोर्ट ने पुलिस की सख्त आदेश जारी करते हुए उन्हें रिलीज करने के आदेश जारी कर दिए है। हालांकि इस पूरी घटना में पुणे पुलिस की छिछालेदर हुयी है।

 क्रैक्टिविस्‍ट पर छपी खबर के अनुसार पुणे पुलिस से इंस्‍पेक्‍टर इंदुलकर ने उनकी गिरफ्तारी की है, जिसकी पुष्टि एडवोकेट प्रदीप मांध्‍याने ने की। इंदुलकर ने उन्‍हें बताया कि पुणे की निचली अदालत द्वारा उनकी जमानत खारिज किए जाने के कारण उन्‍हें गिरफ्तार किया गया है।

ऐसा तब हुआ है जबकि 14 जनवरी को आए सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक चार हफ्ते तक उनकी गिरफ्तारी नहीं की जा सकती थी और उन्‍हें इस बीच अपनी जमानत के लिए सभी उपाय अपनाने की छूट थी। चार हफ्ते की यह अवधि 11 फरवरी को समाप्‍त हो रही है। प्रो. तेलतुम्‍बडे को आज सुबह बंबई उच्‍च न्‍यायालय में एडवोकेट मिहिर देसाई के माध्‍यम से अपनी जमानत की अर्जी देनी थी, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उन्‍हें उठा लिया।

पिछले कुछ दिनों से लगातार प्रो. तेलतुम्‍बडे पर गिरफ्तारी की तलवार लटकी हुई थी लेकिन इतना तय था कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवधि तक उन्‍हें राहत रहेगी। शुक्रवार को पुणे की अदालत ने उनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज की थी। इसके बहाने पुणे पुलिस ने उन्‍हें गिरफ्तार कर के सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवमानना की है।


Similar News