सचिन तेंदुलकर की सिक्‍योरिटी घटी, आदित्‍य ठाकरे और अन्‍ना हजारे की सिक्‍योरिटी बढ़ी

शिवसेना विधायक आदित्‍य ठाकरे का सिक्‍योरिटी कवर Y+ से बढ़ाकर Z कर दिया गया है. उनके अलावा, सामाजिक कार्यकर्ता अन्‍ना हजारे को भी Z सिक्‍योरिटी दी गई है.;

Update: 2019-12-25 04:45 GMT

महाराष्ट्र : 'भारत रत्‍न' से सम्‍मानित पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का सुरक्षा कवर वापस ले लिया गया है. उन्‍हें X कैटेगरी की सिक्‍योरिटी मिली हुई थी जिसमें एक पुलिस कांस्‍टेबल हमेशा साथ रहता है. एक IPS अधिकारी के मुताबिक, तेंदुलकर को पुलिस एस्‍कॉर्ट दिया जा सकता है. इसके अलावा शिवसेना विधायक आदित्‍य ठाकरे का सिक्‍योरिटी कवर Y+ से बढ़ाकर Z कर दिया गया है. उनके अलावा, सामाजिक कार्यकर्ता अन्‍ना हजारे को भी Z सिक्‍योरिटी दी गई है.

बीजेपी नेता एकनाथ खड़से को अब तक एस्‍कॉर्ट के साथ Y सिक्‍योरिटी मिली हुई थी, अब उन्‍हें एस्‍कॉर्ट नहीं मिलेगा.

उत्‍तर प्रदेश के पूर्व राज्‍यपाल के Z+ कवर को X कर दिया गया है. वरिष्‍ठ वकील उज्‍ज्‍वल निकम के Z+ कवर को भी Y कर दिया गया है, हालांकि उन्‍हें एस्‍कॉर्ट दिया जाएगा.

45 हाई-प्रोफाइल व्‍यक्तियों और नेताओं की सुरक्षा में बदलाव का फैसला एक मीटिंग में किया गया. यह कमेटी हर तीन महीने में एक बार बैठती है. इंटेलिजेंस एजेंसियों और पुलिस थानों से मिले इनपुट्स के आधार पर सुरक्षा घटाने या बढ़ाने का फैसला किया जाता है.

Tags:    

Similar News