उद्धव ठाकरे आज फ्लोर टेस्ट में हुए पास,एमएनएस ने सरकार के पक्ष में वोट नहीं किया

Update: 2019-11-30 09:25 GMT

मुंबई. उद्धव ठाकरे के सीएम पद पर शपथ लेने के बाद महाराष्ट्र में सियासी संग्राम थम गया. आज यानी शनिवार दोपहर विधानसभा में शरद पवार की एनसीपी-कांग्रेस और शिवसेना (महा विकास अघाड़ी) को फ्लोर टेस्ट में बहुमत साबित कर दिया है. शिवसेना और एनसीपी सभी विधायकों को व्हीप जारी कर चुकी है. महा विकास अघाड़ी का दावा किया था कि उनके पास बहुमत की 146 विधायकों की संख्या से भी अधिक करीब 170 विधायकों का समर्थन है. चुनाव नतीजों में शिवसेना को 56, एनसीपी को 54 और कांग्रेस को 44 सीटों पर जीत मिली जिनका कुल 154 बैठता है. साथ ही 8 निर्दलीय और 9 अन्य विधायकों का भी महा विकास अघाड़ी को समर्थन मिल सकता है. देवेंद्र फड़णवीस की बीजेपी को साल 2019 विधानसभा चुनाव में 105 सीटों पर जीत और राज्य की सबसे बड़ी पार्टी बनी। 

बहुमत परीक्षण में कुल 169 वोट उद्धव सरकार के पक्ष में पड़े. विपक्ष में एक भी वोट नहीं पड़ा. वोटिंग के दौरान कुल 4 विधायक तटस्थ रहे। एमएनएस ने सरकार के पक्ष में वोट नहीं किया। 

Tags:    

Similar News