दुनिया की सबसे छोटी महिला ज्योति अमगे ने डाला वोट, लोगों को दिया ये खास Message

दुनिया की सबसे छोटी महिला ज्योति अमगे ने भी वोट डाला.

Update: 2019-04-11 09:29 GMT

नागपुर : लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान शुरू हो चुके हैं. लोग वोट देने के लिए पहुंच रहे हैं. दुनिया की सबसे छोटी महिला ज्योति अमगे ने भी वोट डाला. टीवी शो बिग बॉस 2012 में वो नजर आ चुकी हैं. उन्होंने फेसबुक पर उंगली पर स्याही दिखाते हुए प्रोफाइल फोटो लगाई.

नागपुर में पोलिंग बूथ के बाहर उन्होंने रिपोर्ट्स से बात करते हुए कहा- 'मैं सभी लोगों से वोट डालने का आग्रह करती हूं. सबसे पहले आप वोट कीजिए उसके बाद अन्य काम कीजिए.' ज्योति अमगे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज करवा चुकीं हैं. ज्योति आमगे की छोटी काया ही अब इनकी पहचान है. ज्योति 61.95 सेंटीमीटर की है. यानी करीब 24.7 इंच. उनके कम कद की वजह एक हार्मोनल गड़बड़ी है , जिसे मेडिकल साइंस की भाषा में एकॉनड्रॉपलेसिया कहते हैं.

सलमान खान की फैन हैं ज्योति 

ज्योति अमगे सलमान खान की बहुत बड़ी फैन हैं. उनकी सलमान से मुलाकात बिग-बॉस 6 में हुई थी. जहां ज्योति गेस्ट कंटेस्टेंट बन गई आई थीं. उनको बॉलीवुड के साथ-साथ हॉलीवुड फिल्में भी देखना पसंद हैं. यही नहीं, वो हॉलीवुड में काम भी कर चुकी हैं. अमेरिकन हॉरर स्टोरी 'फ्री शो', 'लेग जिंडो' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. 2009 में उनके ऊपर 'बॉडी शॉक, टू फीट टॉल टीन' नाम की एक डॉक्युमेंट्री भी बनी है.

नागपुर में केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी और कांग्रेस के नाना पटोले के बीच मुकाबला है. पटोले ने 2017 में भाजपा छोड़ दी थी. पटोले ने 2014 में भाजपा के टिकट पर पटेल को भंडारा-गोंदिया सीट से हराया था. बाद में वह इस्तीफा देकर कांग्रेस में आ गये.

Tags:    

Similar News