आखिर पहली बार कांग्रेस को मिली यूपी में बढत, ABP न्यूज़- C वोटर का सर्वे अपने दम पर NDA को बहुमत नहीं

Update: 2019-04-07 13:50 GMT

ABP न्यूज़- C वोटर का सर्वे बता रहा है कि यूपी में कांग्रेस की अब चार सीटें होंगी. पहली बार कांग्रेस के लिए यूपी से राहत भरी खबर आई है. यूपी की 80 लोकसभा सीटों पर किसे कितना वोट शेयर और किसे कितनी सीटें? 


उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के लिए एक राहत भरी खबर है तो एनडीए के लिए एक बुरी खबर और आई है जिसमें उसे बहुमत से दूर दिखाया गया है. इस सर्वे के बाद बीजेपी के होश उड़ जायेंगे हालांकि चुनाव धीरे धीरे बीजेपी के हाथ से निकलता जा रहा है. बात अगर पिछले लोकसभा चुनाव की करें तो जिस तरह चुनाव धीरे धीरे उफान ले रहा था इस बार धीर धीरे डाउन होता नजर आ रहा है. 

वैसे इस सर्वे के बाद भी अभी और सर्वे आयेंगे लेकिन अब बीजेपी और कांग्रेस में आपसी मुकाबला बढ़ता नजर आ रहा है. स्पेशल कवरेज न्यूज के आंकलन के मुताबिक बीजेपी को बड़ा झटका लगने वाला है. 

ABP न्यूज़- C वोटर का सर्वे, सभी 543 सीट पर किसे मिलेंगी कितनी सीटें? किसकी बनेगी सरकार?

एनडीए- 267 

यूपीए- 142

अन्य- 134

बड़ी बात: अपने दम पर NDA को बहुमत नहीं

ABP न्यूज़- C वोटर का सर्वे, सभी 543 सीट पर किसे मिलेंगे कितने प्रतिशत वोट?

एनडीए- 42%

यूपीए- 31%

अन्य- 27%

वोट शेयर उत्तर प्रदेश 

एनडीए- 43%

यूपीए- 13%

गठबंधन- 43%

सीटें

एनडीए- 32

यूपीए- 04

गठबंधन- ४४


 महाराष्ट्र की 48 सीटों किसे मिलेंगी कितनी सीटें?

एनडीए- 35

यूपीए- 13

Tags:    

Similar News