कैबिनेट समिति की बैठक में राष्ट्रीय जूट विनिर्माण निगम को बंद करने का लिया गया फ़ैसला
कैबिनेट समिति की बुधवार को हुई महत्वपूर्ण बैठक में राष्ट्रीय जूट विनिर्माण निगम को बंद करने का फ़ैसला लिया है.;
नई दिल्ली : कैबिनेट समिति की बुधवार को हुई महत्वपूर्ण बैठक में राष्ट्रीय जूट विनिर्माण निगम को बंद करने का फ़ैसला लिया है. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इस बारे में विशेष जानकारी देते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने आज (बुधवार) से राष्ट्रीय जूट विनिर्माण निगम को बंद करने का फ़ैसला किया है. हम कर्मचारियों के हितों का ध्यान देंगे, हम यह सारे प्रयास इन कंपनियों को जिंदा रखने के लिए कर रहे हैं.
इसके अलावा कैबिनेट समिती ने नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग और नेशनल स्किल डेवलपमेंट एजेंसी को नेशनल काउंसिल फ़ॉर वोकेशनल एज़ुकेशन और ट्रेनिंग में समाहित करने का महत्वपूर्ण फ़ैसला भी लिया है.
Cabinet has approved merger of National Council for Vocational Training and the National Skill Development Agency into the National Council for Vocational Education and Training: Union Minister RS Prasad pic.twitter.com/NSmJC8hof7
— ANI (@ANI) October 10, 2018
वहीं केंद्रीय मंत्री एम जे अकबर, #MeToo और गुजरात में यूपी बिहार के लोगों के ख़िलाफ़ हो रहे हमले को लेकर रविशंकर प्रसाद ने कुछ भी बोलने से मना कर दिया.