अरुण जेटली की तबीयत खराब, AIIMS में भर्ती, अमित शाह और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धनव भी देखने पहुंचे

जेटली का हाल जानने के लिए स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन भी एम्स पहुंचे हैं. अरुण जेटली का हाल जानने के लिए गृह मंत्री अमित शाह भी AIIMS पहुंचे हैं.

Update: 2019-08-09 14:29 GMT

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली की तबीयत खराब हो गई है. उन्हें सांस लेने में भारी तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है. जिसकी वजह से उन्हें एम्स में भर्ती किया गया है. जेटली को सीएन टॉवर में एडमिट किया गया है और डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जेटली को कार्डिएक की शिकायत होने के चलते AIIMS भर्ती कराया गया है. पिछले काफी समय से जेटली बीमार चल रहे थे उनका किडनी संबंधी समस्याओं का इलाज चल रहा था.

जेटली का हाल जानने के लिए स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन भी एम्स पहुंचे हैं. अरुण जेटली का हाल जानने के लिए गृह मंत्री अमित शाह भी AIIMS पहुंचे हैं.

बता दें कि पिछले काफी समय से अरुण जेटली अस्वस्थ चल रहे हैं और इसी वजह से दूसरी मोदी सरकार की कैबिनेट में शामिल होने से उन्होंने इनकार कर दिया था. अरुण जेटली ने पीएम नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर मंत्रिमंडल में शामिल होने से मना कर दिया था.

आपको बता दें कि साल 2014 में जेटली का बैरिएट्रिक ऑपरेशन हुआ था. काफी समय से डायबिटिक रहने के चलते वजन बढ़ने की समस्या के चलते उन्होंने यह ऑपरेशन करवाया था. जेटली का ऑपरेशन उस समय मैक्स हॉस्पिटल में किया गया था लेकिन उन्हें आराम नहीं मिलने पर उसी समय एम्स में स्थानांतरित किया गया था. इसके अलावा जेटली के दिल का भी ऑपरेशन हो चुका है. 

Tags:    

Similar News