JEE Mains 2023: जेईई मेन के दूसरे चरण की पंजीकरण प्रक्रिया आज हो जाएगी बंद, इस समय तक कर सकते है अप्लाई

Update: 2023-03-16 06:49 GMT

JEE Main 2023 Session 2 Registration Reopen: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में दाखिलों के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) मेन 2023 के दूसरे चरण यानी अप्रैल सत्र के आवेदन पंजीकरण प्रक्रिया को दोबारा से शुरू कर दिया है। उम्मीदवार जेईई मेन 2023 के दूसरे चरण के लिए आधिकारिक वेबसाइट - jeemain.nta.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं। एनटीए ने आवेदन के लिए उम्मीदवारों को दो और दिनों का मौका दिया है।

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने जईई मेन के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया 15 और 16 मार्च के लिए फिर से खोल दिया है। उम्मीदवार जेईई मेन 2023 के दूसरे चरण के लिए आधिकारिक वेबसाइट - jeemain.nta.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं। जेईई मेन के लिए पिछली आवेदन विंडो 12 मार्च को बंद कर दी गई थी और सुधार विंडो 14 मार्च रात 9 बजे तक खुली थी।

JEE Main 2023 April Session परीक्षा छह से 12 अप्रैल तक

जेईई मेन अप्रैल सेशन की परीक्षा छह अप्रैल से 12 अप्रैल, 2023 के मध्य 10 शिफ्टों में संपन्न होगी। जेईई मेन अप्रैल सत्र की परीक्षा खत्म होने के बाद आंसर की और रिजल्ट जारी किए जाएंगे। इसके बाद जेईई एडवांस्ड की आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी। शीर्ष दो लाख 50 हजार ऑल इंडिया रैंक वाले स्टूडेंट्स जेईई एडवांस्ड में आवेदन के लिए पात्र होंगे।

JEE Advanced परीक्षा मई में होगी

इस वर्ष जेईई एडवांस्ड (JEE Advanced) परीक्षा आईआईटी गुवाहाटी (IIT Guwahati) द्वारा चार मई, 2023 को आयोजित की जानी प्रस्तावित है। आईआईटी गुवाहाटी की ओर से जेईई एडवांस्ड के लिए परीक्षा केंद्र अप्रैल के आखिरी सप्ताह में एवं एडमिट कार्ड मई के प्रथम सप्ताह में जारी किए जाएंगे। इस वर्ष जेईई मेन परीक्षा के लिए गत वर्ष के मुकाबले करीब सवा लाख स्टूडेंट ज्यादा आवेदन कर चुके है।

JEE Main 2023 Session 2 के लिए ऐसे करें आवेदन

जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट - jeemain.nta.nic.in पर जाएं।

जेईई मेन 2023 सत्र 2 पंजीकरण के लिंक पर क्लिक करें।

पंजीकरण पूरा करने के लिए आवश्यक विवरण दर्ज करें।

पंजीकरण के बाद, लॉग इन क्रेडेंशियल पंजीकृत ईमेल और मोबाइल नंबर पर भेजे जाएंगे।

आवेदन पत्र को पूरा करने के लिए आवेदन संख्या और पासवर्ड दर्ज करें।

अब, आवश्यकतानुसार व्यक्तिगत और शैक्षणिक विवरण दर्ज करें।

आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।

ऑनलाइन मोड में जेईई मेन आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

सत्र 2 के लिए जेईई मेन आवेदन पत्र 2023 जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए डाउनलोड करें।

Tags:    

Similar News