VIDEO : वित्त मंत्री पीयूष गोयल के बजट का वो सीन जब How's the Josh के नारों से गूंज उठा सदन

एनडीए के सांसद अपनी सीटों से How's the Josh के नारे लगाने लगे

Update: 2019-02-01 08:46 GMT

नई दिल्ली : हाल में ही आई फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' जबरदस्त चर्चा में है। बजट पेश करते समय केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भी फिल्म की तारीफ की। पीयूष गोयल के बजट भाषण में जब सर्जिकल स्ट्राइक पर बनी फिल्म उरी का जिक्र आया तो संसद भवन How's the Josh के नारों से गूंज उठा।

एनडीए के सांसद अपनी सीटों से How's the Josh के नारे लगाने लगे। बता दें कि पीयूष गोयल मनोरंजन जगत के लिए बजट में क्या प्रवाधान किए गए हैं, इसकी जानकारी सदन को दे रहे थे। पीयूष गोयल ने कहा, ' मनोरंजन जगत से कई लोगों को रोगजार मिलता है और हम सभी फिल्में देखते ही हैं। उन्होंने कहा कि पायरेसी पर रोक लगाने के लिए सरकार ने कई कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि फिल्म बनाने वालों की सुविधा के लिए सरकार ने सिंगल विंडों क्लीयरेंस का प्रावधान किया है, ताकि इस उद्योग को आगे बढ़ाया जा सके।'

पीयूष गोयल ने कहा, 'हम सबको बॉलीवुड फिल्में देखने का शौक है और देशभर में फिल्म बनाने का काम तेजी से चल रहा है। इसके जरिए कई लोगों को रोजगार मिलेगा चाहे वो हिन्दी सिनेमा हो या फिर तेलुगू, मलयालम जैसा क्षेत्रीय सिनेमा हो, सभी जगह रोजगार के मौके हैं।' उन्होंने कहा, 'हमने उरी फिल्म देखी और खूब मजा आया। हॉल के अंदर जो जोश था वो देखने लायक था।'

वित्त मंत्री के यह कहने की देर थी कि पीछे बैठे खेल मंत्री राज्यवर्धन राठौर समेत तमाम एनडीए सांसद How's the Josh के नारे लगाने लगे। लोकसभा में काफी देर तक ऐसी नारेबाजी होती रही। इस दौरन अभिनेता और बीजेपी सांसद परेश रावल को भी स्क्रीन पर दिखाया गया, जिन्होंने उरी फिल्म में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल की भूमिका निभाई है। इसके अलावा अभिनेत्री और बीजेपी सांसद किरण खेर भी इस नारेबाजी के बाद सदन में हंसती नजर आईं।'

उरी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगातर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। फिल्म भारत में अबतक लगभग 200 करोड़ के पार कमाई कर चुकी है।

Similar News