पत्थर का दम , रास्ते से नहीं हटेंगे हम ....

जम्मू कश्मीर हाईवे पर पहाड़ से टूट कर गिरा पत्थर . गनीमत रही की इस पत्थर से कोई हताहत नहीं हुई .;

Update: 2018-08-12 12:05 GMT

जम्मू और कश्मीर : जम्मू कश्मीर हाईवे पर पहाड़ से टूट कर गिरा पत्थर . गनीमत रही की इस पत्थर से कोई हताहत नहीं हुई . इस पत्थर के कारण काफी लम्बा जाम लग गया . यह पत्थर सड़क के बीचोबीच गिरा जिससे जामलगता चला गया . 


कुछ देर के बाद जेसीबी आई तो लोगों को लगा की अब जाम खुल जाएगा ,लेकिन वो बुलडोज़र भी की कई कोशिशों के बाद पत्थर को नहीं हटा पाया . पत्थर इतना भारी था की बुलडोज़र जब पत्थर को उठाने की कोशिश कर तो उसका पिछला भाग हवा में उठ जाता . 


करीबन 1 घंटे की लगातार कोशिशों के बाद वह बुलडोज़र उस पत्थर को हटा पाया . उस पत्थर के हटते ही सड़क दोबारा चालु हो गई और वाहन निकलने लगे .

Similar News