रियल लाइफ में ऐसे हैं 'बाहुबली' के स्टार, तस्वीरें देखकर नहीं पहचान पाएंगे आप!
मुंबई : आज कल सिर्फ एक ही बात की चर्चा है और वो है बाहुबली, एस एस राजामौली की फिल्म 'बाहुबली: द कन्क्लूजन' दो साल के लंबे इंतजार के बाद रिलीज हुई है। आलम ऐसा है कि अब लोग भी दो भागों में बंट गए हैं, एक वो जिन्होंने बाहुबली 2 देख ली और एक वो जिन्होंने बाहुबली 2 नहीं देखी।
फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त क्रेज है, और कमाई के मामले में भी यह फिल्म रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड कायम कर रही है। पहले ही दिन फिल्म ने 121 करोड़ की कमाई करके कीर्तिमान स्थापित कर लिया है। 'बाहुबली-2 : द कॉनक्लूजन' ने रिलीज के पहले सप्ताहांत में ही विश्व भर में 500 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई कर ली है।
रजनीकांत, सलमान और आमिर को पीछेकर प्रभास नए सुपरस्टार बन गए हैं। बाहुबली के रूप में प्रभास हों, या भल्लालदेव के किरदार में राणा दग्गूबाती हों या फिर देवसेना के किरदा में अनुष्का शेट्टी हों, हर कोई अपने किरदार में रम गया है। आज हम आपको बाहुबली के सभी कैरेक्टर से मिलवाने वाले हैं, देखिए रियल लाइफ में कैसे दिखते हैं बाहुबली के सितारे।
Next Page -