जरूर जानिए- शरीर के इन 7 अंगो को छूना हो सकता है खतरनाक

Update: 2017-05-04 12:45 GMT



नाखून के नीचे की त्वचा

नाखूनों के नीचे की त्वचा भी हमारे शरीर में बैक्टरियां जा सकते है। इसलिए हमे अपने नाखूनों को नियमित रुप से साफ करना और काटना चाहिए। नाखुनों को साफ न रखने से और न काटने से नाखुनों के अंदर मैल जमा हो जाता है और हम अपने हाथों से खाने-पीने की चीजों को बिना हाथ धोए खाने लगते है जिससे जर्म्स मुंह के द्वारा शरीर में प्रवेश कर लेते है। जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है।

आगे पढ़े

Similar News