मोदी सरकार की उपलब्धि पर लालू प्रसाद ने किया tweet, ट्वीटर यूजर्स ने दिया जवाब

Lalu Yadav tweeted achievements of Narendra Modi government;

Update: 2017-05-26 12:11 GMT
नई दिल्ली: केंद्र की मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने पर विपक्ष उन पर लगातार हमला कर रही है। RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट कर नरेंद्र मोदी सरकार के तीन साल की उपलब्धियों को गिनाया। लालू ने लिखा कि चाय-गाय, दंगा-फंगा, फीता-गीता, भ्रम-धर्म, तीन तलाक-तीन दलाल, यही है 3 साल की उपलब्धि।


उन्होंने लिखा की तीन साल में हुआ ही क्या है और होना भी क्या है? वही ट्विटर यूजर्स ने लालू को घेरते हुए लिखा कि चारा घोटाला है आपकी उपलब्धियां। राजद नेता कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की बुलाई गई बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली में हैं। बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू के अध्यक्ष नीतीश कुमार इसमें शामिल नहीं हुए।


Similar News