बिहार के छपरा में फेसबुक पोस्ट पर बबाल, दोनों समुदाय भिड़े

Update: 2016-08-05 11:44 GMT

सारण/छपरा 

बिहार के छपरा जिले में फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने के बाद दो गुटों के बीच तनाव व्याप्त है. जिले के तरैया और परसा में एक युवक ने किसी खास धर्म को निशाना बनाते हुए फेसबुक पर एक आपत्तिजनक वीडियो डाला.

इस पोस्ट के डालने के बाद दोनों गुटों में तनाव व्याप्त हो गया. नाराज लोगों ने शुक्रवार की सुबह मकेर चौक के पास सड़क जाम कर आवागमन अवरुद्ध कर दिया. मकेर बाजार की सभी दुकानें बंद करा दी और सड़क पर टायर जला आगजनी की. इसके विरोध में परसा बाजार की दुकानें भी बंद कराई गईं.

आगे पढ़े

Similar News