बदलेगा पश्चिम बंगाल का नाम जानिए किस नाम पर बनेगी सहमति

Update: 2016-08-02 13:15 GMT
राज्य कैबिनेट की मीटिंग में पश्चिम बंगाल का नाम बदले जाने का फैसला लिया गया है। पश्चिम बंगाल का नाम बदलकर बांग्ला (Bangla) या बॉन्गो (Bongo) रखने का फैसला किया है और अंग्रेजी में यह बंगाल (Bengal) होगा। पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी ने मंगलवार को बताया कि कैबिनेट की मीटिंग में राज्य का नाम बदलने का फैसला लिया गया है। इस बात की जानकारी देते हुए मिनिस्टर पार्थ चटर्जी ने कहा कि स्टेट कैबिनेट के फैसले के संबंध में जल्द ही विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया जाएगा। विशेष सत्र में पश्चिम बंगाल का नाम बदलने का प्रस्ताव रखा जाएगा।



साल 2011 में वेस्ट बंगाल का नाम बदलकर पश्चिम बंग करने पर रायशुमारी करवाई गई थी. इसके लिए प्रदेश में सर्वदलीय बैठक भी बुलाई गई थी. बैठक में तय किया गया था कि अंग्रेजी वर्णमाला के हिसाब से राज्य का नाम पहले लाने के लिए कोशिश करने का फैसला लिया गया था.




वहीं पश्चिम बंगाल से ही आने वाले केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने कहा कि हम प्रदेश का नाम बदले जाने का स्वागत करेंगे, लेकिन बोंगो नाम होना सही नहीं लगता. उन्होंने कहा कि यह नाम तो म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट का है.

Similar News