पाक की महिला टीवी एंकर और मेकअप आर्टिस्ट के बीच लड़ाई का वीडियो हुआ वायरल

pakistan-female-tv-anchor-fight-with-her-make-up-artist-watch-video;

Update: 2017-05-18 07:28 GMT
Photo : Youtube
नई दिल्ली : किसी भी बात को दुनिया के लोगों तक पहुंचाने का सबसे सीधा रास्ता सोशल मीडिया है जहां कोई भी फोटो और वीडियो वायरल होने में ज्यादा वक्त नहीं लगता है। अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पाकिस्तान की एक महिला एंकर और मेकअप आर्टिस्ट के बीच खूब बहस हो रही है। ऐसा बताया जा रहा है ये वीडियो किसी ये पाकिस्तान के किसी टीवी चैनल का है।

वीडियो में पाक टीवी चैनल की महिला एंकर और मेकअप आर्टिस्ट एक दूसरे पर आरोप लगा रही है। दोने के बीच काफी देर तक बहस चली जिसका कारण था खराब पफिंग। दरअसल मेकअप आर्टिस्ट का किया मेकअप टीवी एंकर को पसंद नहीं जिससे वो नाराज हो गई और मेकअप आर्टिस्ट को बुलाकर चिल्लाने लगी। एंकर का आरोप था कि मेकअप आर्टिस्ट ने पफिंग ठीक नहीं की तो वहीं मेकअप आर्टिस्ट अच्छे से पफिंग की बात कर रही है। इसी बात को लेकर दोनों में काफी बहस हुई।

दोनों की ये बहस नमाज पढऩे ना जाने देने तक पहुंच जाती है। इस बात से नाराज एंकर अपनी मेकअप आर्टिस्ट को ऑफिस के दूसरे स्टॉफ द्वारा भड़काने की बात कहती है। 

वीडियो देखने के लिए Next Page पर क्लिक करे..... 
आगे पढ़े

Similar News