कोलकाता : 'नेताजी' सुभाष चंद्र बोस के पड़पोते चंद्र बोस बीजेपी में शामिल हो गए हैं। पार्टी अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में चंद्र बोस को बीजेपी की सदस्यता दी गई। हावड़ा रैली में मंच पर अमित शाह ने चंद्र बोस को भाजपा का झंडा थमाया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बीजेपी के इस कदम को अगले साल प. बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनावों से जोड़कर भी देखा जा रहा है। बीजेपी इस बार चुनाव में कड़ी चुनौती पेश करना चाहती है। लेकिन उसकी मुश्किल ये है कि यहां उसके पास कोई भी बड़ा चेहरा नहीं है। ऐसे में चंद्र बोस के पार्टी से जुड़ने पर उसे फायदा हो सकता है।
Howrah (WB): #NetajiSubhasChandraBose 's grand nephew Chandra Bose joins BJP. pic.twitter.com/0tmGRXhBqX
— ANI (@ANI_news) January 25, 2016
आपको बता दें कि सरकार ने शनिवार को ही नेताजी से जुड़ी 100 फाइलों को सार्वजनिक किया था। इन फाइलों के सार्वजनिक होने के साथ ही नेताजी के परिवार की वर्षों पुरानी मांग भी पूरी हुई है। परिवार ने इसके लिए पीएम मोदी का आभार जताया था।
इससे पहले, मीडिया से बात करते हुए बोस ने कहा कि मैं एक बार पार्टी के साथ जुड़ जाऊं, उसके बाद बीजेपी के साथ जुडऩे की वजह का खुलासा करूंगा कि उन्होंने ऐसा क्यों किया।