DDCA : जेटली के खिलाफ केजरीवाल की पैरवी करेंगे राम जेठमलानी

Update: 2015-12-22 07:14 GMT



नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने डीडीसीए में भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली के खिलाफ एक नया दांव चला है। केजरीवाल ने मानहानि वाले केस में एक ओर सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील और बीजेपी के पूर्व राज्यसभा सांसद राम जेठमलानी को अपना वकील नियुक्त किया है। पटियाला हाउस कोर्ट में अर्जी देकर केस की हर रोज सुनवाई करने का मांग की है।

जेटली ने सोमवार को केजरीवाल और आप के पांच अन्य नेताओं के खिलाफ उनकी कथित तौर पर मानहानि करने के लिए दीवानी और फौजदारी मानहानि का मामला दायर किया और 10 करोड़ रुपए के क्षतिपूर्ति की मांग की और उनके खिलाफ मुकदमा चलाने की मांग की, जिसके तहत दो साल के कारावास का प्रावधान है।

केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, 'मेरे किसी मंत्री के ख़िलाफ़ इतना सबूत होता तो हम उसका इस्तीफ़ा ले लेते जैसे तोमर और आसिम का लिया था। भाजपा जेटली जी को बेशर्मी से बचा रही है।'




उधर दूसरी तरफ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि डीडीसीए मामले में पूरी पार्टी अरुण जेटली के साथ खड़ी है।

Similar News