शेरों के तेवर नहीं बदलते, BJP ने शेयर किया नरेंद्र मोदी का 27 साल पुराना विडियो

मोदी का वह भाषण है जो उन्होंने 24 जनवरी 1992 को लाल चौक पर जाने से पहले दिया था.

Update: 2019-03-15 07:18 GMT

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने मोदी का 27 साल पुराना विडियो शेयर किया है. शेरों के तेवर नहीं बदलते नाम से इस वीडियो को पोस्ट किया गया है. वीडियो में एक तरफ मोदी का वह भाषण है जो उन्होंने 24 जनवरी 1992 को लाल चौक पर जाने से पहले दिया था. दूसरी तरफ 4 मार्च 2019 को जनसभा का भाषण है जिसमें वह पाकिस्तान पर हुई एयर स्ट्राइक का जिक्र कर रहे हैं.

पोस्ट किया गया विडियो उसी घटना से पहले का है। जिसमें मोदी आतंकवादियों को निशाने पर लेकर कह रहे हैं कि 26 जनवरी को वह लाल चौक जाएंगे और पता चल जाएगा किसने अपनी मां का दूध पिया है. बता दें कि उस वक्त पार्टी में मोदी का कद बढ़ना शुरू हो चुका था.

विडियो का दूसरा हिस्सा 4 मार्च का है. मोदी का यह भाषण पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हुई एयर स्ट्राइक के बाद का है. वह एयर स्ट्राइक पुलवामा हमले के बाद हुई थी, जिसमें सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे.


वहीं, दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता तजिंदर बग्गा ने भी पीएम मोदी का वीडियो शेयर किया है.



Similar News