BJP MLA Baleshwar Sadar Passes away : बीजेपी विधायक मदन मोहन दत्ता का हार्ट अटैक से निधन

BJP MLA Baleshwar Sadar Passes away a

Update: 2020-06-17 05:32 GMT

भारतीय जनता पार्टी के बालासोर सदर विधानसभा क्षेत्र के विधायक मदनमोहन दत्ता का ह्रदय आघात से निधन हो गया। 61 वर्षीय दत्ता का निधन ओड़िसा की राजधानी भुवनेश्वर के अस्पताल में हुआ है। उनके निधन से ओड़िसा बीजेपी में शोक की लहर दौड़ गई है।

भारतीय जनता पार्टी के उत्तर ओडिशा के मजबूत नेता तथा बालेश्वर सदर विधायक मदन मोहन दत्ता का बुधवार को हार्ट अटैक के कारण भुवनेश्वर एम्स अस्पताल में निधन हो गया है। निधन के समय उनकी उम्र 61 साल थी, यह जानकारी विधायक के बेटे मानस दत्ताने दी है। लीवर की बीमारी से पीड़ित होने के बाद उनका एम्स अस्पताल में इलाज चल रहा था।

स्व. दत्ता 2019 में आम चुनाव में बालेश्वर सदर विधानसभा सीट से भाजपा के टिकट पर विधायक चुने गए थे। स्व. दत्ता जनप्रिय एवं जमीनी स्तर के नेता थे। मदन मोहन दत्ता इन इससे पहले रेमुणा ब्लाक अध्यक्ष तथा जिला परिषद उपाध्यक्ष का दायित्व भी निभा चुके थे। उत्तर ओडिशा के मजबूत नेता में परिचित स्व. दत्ता के निधन पर केन्द्र मंत्री प्रताप षडंगी, वरिष्ठ भाजपा नेता रघुनाथ महांति, जिला परिषद सदस्य उमाकांत महापात्र एवं विभिन्न पार्टी के नेताओं ने दुख प्रकट किया है। मदन मोहन दत्ता ने पिछले 2019 चुनाव में पहली बार विधायक के रूप में निर्वाचित हुए थे। उन्होंने उन्हें 74,815 वोट मिले थे जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी तथा बीजद नेता जीवन प्रदीप दास को 61,409 वोट मिला था। 

Tags:    

Similar News