राज्यसभा के उपसभापति बने जेडीयू के हरिवंश नारायण सिंह , कांग्रेस को करारा झटका

आज राज्यसभा के उपसभापति के पद के लिए एनडीए से हरिवंश नारायण सिंह ने जीत हासिल की . 125 वोटो के साथ जीत

Update: 2018-08-09 06:06 GMT

   

नई दिल्लीः राज्यसभा में  एनडीए और यूपीए के बीच आज  कड़ा मुकाबला रहा   . जिसके बाद एनडीए उम्मीदवार ने हरिवंश नारायण सिंह  ने बाजी मारी. हरिवंश नारायण सिंह  ने 125 वोटो के साथ राज्यसभा के उपसभापति का पद हासिल किया .वही इसके  विपरीत यूपीए से हरिप्रसाद को 105 वोटो से हार मिली. हरिवंश की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी। वहीं विपक्ष ने भी हरिवंश को बधाई दी।वोटिंग से पहले ही हरिवंश की जीत तय मानी जा रही थी। बीजू जनता दल ने हरिवंश का समर्थन करने के संकेत देकर जहां विपक्ष की उलटफेर करने की उम्मीदों को झटका दे दिया । वहीं भाजपा से नाराज शिवसेना ने हरिवंश के समर्थन में प्रस्ताव देकर एनडीए को सियासी राहत दी है। राज्यसभा में आंकड़ों के गणित के हिसाब से एनडीए उम्मीदवार के पक्ष में करीब 126 सांसदों का समर्थन दिख रहा है तो कांग्रेस उम्मीदवार हरिप्रसाद के खाते में अधिकतम 111 सांसदों का वोट ही आता दिख रहा है।जहां एनडीए उच्च सदन में बहुमत के आंकड़ों में कमी के बावजूद जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त दिख रही है। जबकि, दूसरी तरफ कांग्रेस को सदन के अंदर एंटी बीजेपी मोर्चा के खिलाफ कांग्रेस कांग्रेस के अपने नामित उम्मीदवार के पक्ष में क्षेत्रीय पार्टियों को एकजुट करने में काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।

कांग्रेस पार्टी की ओर से बीके हरिप्रसाद को उम्मीदवार के तौर पर उतारना विपक्षी एकता का लिटमस टेस्ट साबित हो सकती है। इस चुनाव के बाद विपक्ष की तस्वीर साफ हो जाएगी कि कौन-कौन से दल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कांग्रेस के साथ खड़े रहते हैं और कौन से नहीं। हालांकि कांग्रेस इस पद पर किसी सहयोगी दल के सदस्य को उतारना चाहती थी, पर कोई इसके लिए तैयार नहीं हुआ। 

Similar News