होशियारपुर कांड पर BJP का वार, हाथरस जाने वाले अब क्यों चुप

Update: 2020-10-24 09:25 GMT

होशियारपुर में दलित बच्ची को जिंदा जलाने के मामले ने सियासी तूल पकड़ लिया है. आज केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मता सीतारमण ने एक बार फिर इस मुद्दे पर कांग्रेस को घेरा. चूँकि यूपी के हाथरस में कांग्रेस ने यूपी सरकार और बीजेपी को खूब घेरा था. 

निर्मला सीतारमण ने कहा - हाथरस मुद्दे पर सियासत करने वाले नेताओं की भीड़ कहां गुम है. बिहार से पलायन कर होशियारपुर आए मजदूर की बेटी को जिंदा जला दिया जाता है. इस पर कांग्रेस के नेता चुप क्यों है. निर्मला सीतारमण ने तेजस्वी यादव से सवाल किया कि क्या बिहार से पंजाब जाने वाले परिवार के लिए उनकी जिम्मेदारी नहीं बनती.

बता दें कि बीजेपी नेता निर्मला सीतारमण ने यह मुद्दा कांग्रेस पर पलटवार करते हुए किया है. चूँकि बीजेपी ने ये मौका बिहार चुनाव के देखते स्टंट लिया है चूँकि पीडिता का परिवार बिहार का रहने वाला है और बिहार में विधानसभा चुनाव है. 

Tags:    

Similar News