तो क्या माना जाए कि आज से शुरुआत हो गयी है ?....

Update: 2019-09-24 12:44 GMT

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने तत्काल प्रभाव से पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव (पीएमसी) बैंक पर कई तरह की पाबंदियां लगा दी है. आज से पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक के जमाकर्ता अपने सेविंग, करंट या अन्य किसी खाते में से 6 महीने तक 1,000 रुपये से ज्यादा रुपये नहीं निकाल सकते हैं. ओर भी कई तरह के प्रतिबंध लगाए गए हैं

मित्र सौमित्र राय लिखते हैं बैंक के 10 लाख ग्राहक हैं। एक कारोबारी ने 10 लाख का चेक डाला था। जैसे ही चेक क्रेडिट हुआ, बैंक बंद हो गया। कारोबारी बेहोश हो गया। उसे पेमेंट करना था।

मुम्बई में सैकड़ों लोग बैंक के बाहर खड़े होकर रो रहे हैं। बैंक के 10 लाख ग्राहक हैं। बैंक का लाइसेंस कैंसिल नहीं हुआ है। मार्च 2019 में उसकी बैलेंस शीट में 11,617 करोड़ डिपाजिट और 8383 करोड़ एडवांस है। बैंक के एमपी और दिल्ली समेत 6 राज्यों में ब्रांच हैं। अब तो रोने से भी कोई फायदा नहीं। कौन जाने कब आपके बैंक का नंबर आ जाये?

Tags:    

Similar News