शौर्य चक्र विजेता कॉमरेड बलविंदर सिंह की गोली मारकर हत्या

बलविंदर सिंह के भाई रंजीत सिंह ने संदेह जताया है कि यह हमला आतंकी भी हो सकता है. ?

Update: 2020-10-16 10:02 GMT

आतंकवाद का बहादुरी से मुकाबला करने वाले कॉमरेड बलविंदर सिंह की आज सुबह पंजाब के तरनतारन में उनके घर पर ही अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी.

सुबह करीब सात बजे वह घर में थे. कुछ अज्ञात लोग घर में आए और पिस्टल के साथ हमला कर दिया. यह हमला आतंकी है या फिर कुछ और अभी तक पुलिस कुछ भी कहने को तैयार नहीं है. हालांकि उनकी सुरक्षा भी कुछ समय पहले वापस ले ली गई थी जिसका बलविंदर सिंह ने विरोध किया था.

बलविंदर सिंह के भाई रंजीत सिंह ने संदेह जताया है कि यह हमला आतंकी भी हो सकता है. बलविंदर सिंह घर के समीप ही एक स्कूल भी चलाते थे. करीब एक साल पहले उन पर अज्ञात लोगों ने हमला भी किया था. घटना की जानकारी मिलने के बावजूद पुलिस आधा घंटा देर से पहुंची. हालांकि घटना स्थल के पास ही पुलिस थाना भिखीविंड है. फिलहाल, डीएसपी राजबीर सिंह मौके पर पहुंच चुके हैं.

कौन हैं कॉमरेड बलविंदर सिंह

कॉमरेड बलविंदर सिंह ने आतंकवाद का बड़ी बहादुरी से मुकाबला किया. उनके जीवन पर कई टेली फिल्में भी बनी थीं. कॉमरेड बलविंदर शौर्य चक्र विजेता थे. परिवार को संदेह है कि यह आतंकी अटैक भी हो सकता है.

पंजाब में जब आतंकवाद चरम सीमा पर था तो कॉमरेड बलविंदर सिंह ने आतंकियों का बहुत बहादुरी से मुकाबला किया था. उन पर करीब 20 बार बड़े हमले हुए और हर बार बलविंदर सिंह ने आतंकियों को लोहे के चने चबवाए.

कॉमरेड बलविंदर सिंह ने हैंड ग्रेनेड और रॉकेट लांचरों के साथ हमला करने वाले कई नामी आतंकियों को मार गिराया था, जिसके बदले उन्हें 1993 में राष्ट्रपति की ओर से शौर्य चक्र से नवाजा गया था. 

Tags:    

Similar News