जयपुर के रामगंज में एक ही परिवार के 26 लोग कोरोना संक्रमित, मचा इलाके में हडकम्प

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी अपडेट के मुताबिक, देश में कुल मरीजों की संख्या 2 लाख 66 हजार 598 हो गई है, जिसमें 7466 लोगों की मौत हो चुकी है.

Update: 2020-06-09 10:26 GMT

राजस्थान की राजधानी जयपुर में कोरोना संक्रमण का मामला बढ़ता जा रहा है. यहां का रामगंज इलाका कोरोना का एपीसेंटर है, जहां सोमवार रात को एक ही मकान से 26 कोरोना संक्रमित मिले हैं. देर रात ही रामगंज इलाके में एंबुलेंस की कतार लग गई और सभी को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है.

जयपुर के सीएमएचओ डॉक्टर नरोत्तम शर्मा का कहना है कि सात दिन पहले एक शख्स कोरोना पॉजिटिव निकला था. हमने उसके आइसोलेट किया था और उसके परिवार के सभी 26 लोगों का टेस्ट किया गया. सोमवार रात सभी लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इसके बाद सभी 26 लोगों को अस्पताल में शिफ्ट किया गया है.

जयपुर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 95 नए मरीज सामने आए हैं. इसमें से अकेले रामगंज में एक ही मकान में 26 कोरोना पॉजिटिव मिले. राजस्थान में कुल मरीजों की संख्या 10 हजार 763 है, जिसमें 246 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 8 हजार से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं. अभी प्रदेश में 2513 एक्टिव केस हैं.

वहीं, देश में पिछले 24 घंटे के अंदर 9987 नए मामले सामने आए हैं और 266 लोगों की मौत हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी अपडेट के मुताबिक, देश में कुल मरीजों की संख्या 2 लाख 66 हजार 598 हो गई है, जिसमें 7466 लोगों की मौत हो चुकी है.

Tags:    

Similar News