राजस्थान कांग्रेस ने की तीसरी सूची जारी, तीन उम्मीदवार बदले सहयोगी दलों की भी दी सीटें

Update: 2018-11-18 08:50 GMT

 कांग्रेस पार्टी ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 18 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया गया है. 18 में से लोकतांत्रिक जनता दल और राष्ट्रीय लोकदल को दो-दो सीटें दी गई हैं. एक सीट राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार को दी गई है.




 



इस लिस्ट की खास बात ये है कि पहले से पा चुके तीन उम्मीदवारों के टिकट काट दिए गए हैं और उन सीटों पर नए उम्मीदवारों के नाम का एलान किया गया है. उनकी जगह पर नए उम्मीदवार घोषित कर दिए गए है.


आपको बता दें कि कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्ट में 152 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया था. दूसरी लिस्ट में 32 नाम शामिल किए गए थे. तीसरी लिस्ट में 18 नामों का एलान किया गया है, लेकिन ताजा लिस्ट में कुछ सीटें ऐसी हैं जहां पहले जारी किए गए उम्मीदवार बदल दिए गए हैं.

Similar News