ब्रह्मकुमारीज की मुखिया दादी हृदयमोहिनी का 93 साल की उम्र में निधन

Update: 2021-03-11 08:23 GMT

प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय (Prajapita Brahmakumari Ishwari University) की मुखिया राजयोगिनी दादी हृदयमोहिनी (Dadi Hridya Mohini) का गुरुवार सुबह 10:30 बजे देहांत हो गया. 93 वर्ष की आयु में उन्होंने मुंबई के सैफी हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली.

एयर एंबुलेंस से उनके पार्थिव शरीर को राजस्‍थान के आबू रोड शांतिवन में अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय ले जाया जाएगा. 12 मार्च को उनकी पार्थिव देह को अंतिम दर्शन के लिए शांतिवन में रखा जाएगा. इसके बाद 13 मार्च को सुबह माउंट आबू के ज्ञान सरोवर अकादमी में अंतिम संस्कार किया जाएगा.

दादी के निधन पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी है. ब्रह्मकुमारीज के सूचना निदेशक बीके करुणा ने बताया कि राजयोगिनी दादी हृदय मोहिनी जी का स्वास्थ्य कुछ समय से ठीक नहीं चल रहा था. मुम्बई के सैफी हॉस्पिटल में आपका स्वास्थ्य लाभ चल रहा था.

दादीजी के निधन की सूचना पर संस्थान के भारत सहित विश्व के 140 देशों में स्थित सेवाकेन्द्रों पर शोक की लहर दौड़ गई. साथ ही ब्रह्मकुमारीज के आगामी कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया गया है. साथ ही विश्वभर में योग साधना का दौर चल रहा है.

Tags:    

Similar News