डॉ कुमार विश्वास की राजस्थान के मतदाताओं से अपील, घरों-दुकानों-खेतों से निकलिए और वोट डालिए

Update: 2018-12-07 03:38 GMT

हिंदी के कवि डॉ कुमार विश्वास ने राजस्थान के मतदाताओं से वोट डालने को लेकर एक अपील की है. उन्होंने कहा है कि आपकी एक वोट से लोकतंत्र में आपकी हिस्सेदारी सुनिश्चित हो सकेगी.


डॉ कुमार विश्वास ने कहा है कि राजस्थान के मतदाताओं, अधिक से अधिक मतदान करिए. घरों-दुकानों-खेतों से निकलिए और वोट डालिए. वोट न डालने पर आप फिर पाँच साल सरकार से शिकायत का अवसर खो देंगे. आपकी एक वोट से लोकतंत्र में आपकी हिस्सेदारी सुनिश्चित हो सकेगी. अंगुलि पर मतदान की स्याही ही आम जनता का विजयचिह्न है.


डॉ कुमार जनहित को लेकर अपनी कविताओं के माध्यम से तो कभी लेखनी के माध्यम से अपनी आवाज उठाते रहते है. कुमार हमेशा एक नई और ले जाने के प्रयास में लगे हुए है. 

Similar News