डॉ कुमार विश्वास को मिली ये गालियाँ, BHSdk कवि है कवि ही रह और भी........
देश के हिंदी के लोकप्रिय कवि डॉ कुमार विश्वास ने राजस्थान चुनाव में वोट को लेकर बीजेपी और कांग्रेस दोनों को कटघरे में खड़ा कर दिया है.;
देश के हिंदी के लोकप्रिय कवि डॉ कुमार विश्वास ने राजस्थान चुनाव में वोट को लेकर बीजेपी और कांग्रेस दोनों को कटघरे में खड़ा कर दिया है. उन्होंने कहा पांच साल की शासिका का अहंकारी और सनकी कानून वाला शासन और उन लोंगों को वोट देना कितना घातक होगा जिन्हें ये नहीं मालुम की कुम्भाराम और कुंभकर्ण में क्या अंतर होता है. राजस्थान के कुम्भाराम को किस नाम से संबोधित करें ऐसे लोग राजस्थान की सत्ता पाना चाहते है.
डॉ कुमार विश्वास ने इस बात को अपने ट्विट्टर पर लिखते हुए कहा है कि लाखों किसानों का 5 साल का दर्द, आत्महत्याएँ,ट्रेनों के आगे कटते बेरोज़गार,क़ानून व्यवस्था का नंगा मखौल, अंहकारी-सनकी शासिका के काले-क़ानून,दिल्ली-जयपुर के कोल्डवॉर में पिसता राज्य का विकास,ये सब भूलकर प्रचार के आख़री दिन एक नेता के कुम्भाराम को कुम्भकर्ण बोलने पर वोट देंगे लोग?
लाखों किसानों का 5 साल का दर्द, आत्महत्याएँ,ट्रेनों के आगे कटते बेरोज़गार,क़ानून व्यवस्था का नंगा मखौल, अंहकारी-सनकी शासिका के काले-क़ानून,दिल्ली-जयपुर के कोल्डवॉर में पिसता राज्य का विकास,ये सब भूलकर प्रचार के आख़री दिन एक नेता के कुम्भाराम को कुम्भकर्ण बोलने पर वोट देंगे लोग?😜
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) December 6, 2018
डॉ कुमार विश्वास ने राजस्थान का आम आदमी द्वारा प्रभारी बनाये जाने पर इस प्रदेश को भी नजदीकी से देखा था. उस समय प्रदेश में जो हालात थे उन्हें देखकर ही उन्होंने अपने अंदर के दर्द को बाहर निकाला है. उनके अनुसार जिन्हें प्रदेश की जनता की चिंता न हो उन्हें जनता एक बार फिर से सत्ता की चाबी सोंपेंगी.
डॉ कुमार विश्वास के इतना कहते है उन्हें एक व्यक्ति ने गालियों से नवाज दिया. विशेष शर्मा नामक व्यक्ति ने उन्हें सीख देते हुए कहा BHSdk कवि है कवि ही रह,,, तालिया मार के हिंजड़ा मत बन,,, तेरा ओर तेरी चोर पार्टी का कुछ नही है यहां पे समझा ।
BHSdk कवि है कवि ही रह,,, तालिया मार के हिंजड़ा मत बन,,, तेरा ओर तेरी चोर पार्टी का कुछ नही है यहां पे समझा ।
— विशेष शर्मा (@Vishesh29225475) December 6, 2018