मोहम्मद हफीज
राजस्थान के शेखावाटी अंचल की रेतीली माटी में देश के लिए मर मिटने का जज्बा पाया जाता है यहां के रणबांकुरों में देश के लिए जीवन न्यौछावर करना एक खेल है यहां की माटी में सुनहरी चमक की आभा है जिसके कारण इस धरती के उद्योगपतियों ने देश विदेश में अपने व्यापारिक कौशल के झंडे गाड़े हैं। रेतीली मरुभूमि के कणों में सोने की आभा लिए मनमोहक चमक यंहा के निवासियों के जीवन को उनके संघर्षों के प्रचंड ताप के कारण और चमकदार बना देती है। देश की सीमाओं की रक्षा वीर जवान देने वाली इस धरती की गोद में पलने वालों के लिए जीवन एक निरंतर चुनोती है।
हर पल कुछ नया करना अपनी मेहनत अपनी ईमानदारी लगन के बल पर हमेशा जीवन के हर क्षेत्र में बिना थके रुके काम करना अपने आप को सबसे अलग, सबसे आगे रखने का जज्बा यंहा के लोगों में कूट कूट कर भरा हुआ है। शेखावाटी के मारवाडी सेठों ने देश दुनिया में अपने व्यापारिक कौशल के बल पर नाम कमाया है। महिला शिक्षा के साथ आधुनिक शिक्षा के क्षेत्र में अपनी सफलता के सोपान यंहा के युवा गढ़ रहे हैं अपनी मेहनत से देश के किसी भी क्षेत्र में व्यापार से कमाए धन को समाज हित में खर्च करके समाज के प्रति अपने कर्तव्य के लिए सजग रहकर त्याग करना शेखावाटी के धन कुबेरों का सामाजिक सरोकार है जिसे ये कभी नहीं भूलते।
राज्य के पुलिस बल में झुन्झुनू जिले के मूल निवासी डॉक्टर राजीव पचार पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात हैं चिकित्सक के पेशे से भारतीय पुलिस सेवा में आये राजीव पचार जहां भी अपनी सेवाकाल में रहे वहीं पर समाज की बुराइयों का इलाज पूरे मन से करते नजर आते हैं इस्लाम धर्म के पैगम्बर अवतार मोहम्मद साहब के अनुसार बेटियों को शिक्षित करने से तीन घरों में ज्ञान की रोशनी फैलती हैं एक तो वह घर जहां बेटी पैदा होती है दूसरा वह घर जहां बेटी शादी होकर जाती हैं तीसरी शिक्षित मां की गोद में पलने वाली औलाद भी शिक्षित मां के आंचल में परवरिश पाकर शिक्षित बनती है इंसानियत की पहली पाठशाला मां की गोद से शुरू होती है। हमें लिखते हुए खुशी है की जिस काम को राज्य के मुस्लिम नेता करना तों दूर समझ तक नहीं पाऐ उस काम को पुलिस अधिकारी राजीव पचार ने शुरू किया है। जयपुर के मुस्लिम बहुल थाना ब्रह्मपुरी रामगंज के क्षेत्र में लॉकडाउन की मार से जिन मुस्लिम बेटियों की पढ़ाई धन के अभाव में छूट गई है उनकी पढ़ाई आगे तक करानें का बीड़ा पुलिस उपायुक्त राजीव पचार ने उठाया है बेटियों की स्कूल फीस भरने के नेक काम में डॉक्टर राजीव पचार के साथ ब्रह्मपुरी थाना प्रभारी भारत सिंह भी बढ़ चढ़कर भाग ले रहे हैं।
आमतौर पर आज देश भर में पुलिस की छवि आम जनता को भयभीत करती हैं राजनेताओं के इशारों पर निर्दोष लोगों को संगीन मुकदमों में फंसाना फरियादियों से बदसलूकी करना पक्षपाती जांच वसूली जैसे अनेकों आरोप पुलिस वर्दी पर लगें हैं। यंहा गौरतलब होगा कि देश के यूपी राज्य में एक आई पी एस अधिकारी अवैध वसूली हत्याकांड में लिप्त होकर गिरफ्तार हुआ है सत्ताधीशो के आदेशों के सामने सर झुका कर आदेश मानने वाले बहुसंख्यक पुलिस अधिकारियों के द्वारा यूपी में ही भाजपा विधायक कुलदीप सेंगर बलात्कार काण्ड में पीड़िता के बाप को ही पुलिस थाने में पीट कर मार डाला था हाथरस गैंगरेप भाजपा के पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद रेप केस के साथ भाजपाई नेताओं के इशारे पर राज्य के सवाई माधोपुर जिले में बलात्कार के झूठे मुकदमे बनाने के उदाहरण हमारे सामने है।
अपने विवेक को धन-बल और सत्ता की ताकतखूटी पर टांगने वाले अधिकारियों के समूह में कुछ पुलिस अधिकारी आज भी ऐसे हैं जो समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन ईमानदारी से करके समाज को कुछ अच्छा और सार्थक देने के लिए तत्पर है। अपने थाना इलाके में शाम को पुलिस की पैदल पुलिस गश्त शुरू करके उसका प्रचार प्रसार शुरू करने की पहल भी डीसीपी राजीव पचार ने शुरू की है इससे अपराधियों में सतर्क पुलिस का भय और आम जन में सुरक्षा का भाव बढ़ा है। आमजनता की फरियाद बिना पक्षपात जनता के बोद्धिक स्तर के अनूरुप सुनने का गुण हर किसी को डीसीपी साहब का चाहने वाला बना देता है वैसे भी दुखी पीड़ित व्यक्ति का सहारा या तो भगवान होता है या फिर पीड़ित की मदद करनें वाला पुलिस अधिकारी। एक पुलिस अधिकारी धरती पर ईश्वर का सच्चा प्रतिनिधी बनकर काम करता यदी वह बिना किसी जात धर्म अमीर गरीब के भेदभाव से दूर रह कर निष्पक्ष रुप से काम करता है ऐसे अधिकारी पर आमजन की दुआओं के कारण सदैव ईश्वर की असीम कृपा बनी रहती हैं।
अनीती से कमाये धन का उपयोग करने से पहले परमात्मा दुष्टों के जीवन की डोर गरीबों की दुराशीष से छोटी कर देता है बुढ़ापे में जवान बेटे की मौत का पहाड टूटते हुए कई अधिकारियों पर हमने भी देखा है। मानव जीवन की सफलता का पैमाना किसी भी धर्म संस्कृति में धन सम्पदा छोड़कर जाना नहीं है व्यक्ती अपने अच्छे बुरे व्यवहार से ही दुनिया में जाना जाता है और ईश्वर की अदालत में भी आपके अच्छे बुरे कर्मों का ही प्रतिफल मिलता है कुछ महामानव काल के कपाल पर अपने सद्कर्म से अमिट लकीरें खींच देते हैं उनके सद्कर्म का उजियारा दुखी मानवता को राह दिखा कर दीन दुखियों के जीवन में खुशियों का भाव लाता है।
अपराधी और निर्दोष में सदैव सजग रहकर काम करने अपनी यथा संभव शक्ति को मानव कल्याण व दानवों के दमन में लगाने वाले ईमानदार कर्त्तव्य निष्ठ अधिकारी के समाज बदलने के प्रयासों को जयपुर की जनता का सेल्यूट। अपने क्षेत्र में अपराधियों की गैंगवार को समाप्त करने के लिए डॉक्टर राजीव पचार डीसीपी नॉर्थ का हार्दिक अभिनन्दन अच्छे अधिकारी के अच्छे कामों की यादें दिल में होती है ईश्वर अच्छे ईमानदार अधिकारियों पर अपनी विशेष कृपा बनाऐ रखे जिससे जयपुर में समाज का रात-दिन का सुख चेन बना रहे।