सचिवालय के गलियारों में चर्चा है कि आईपीएस अधिकारी हैदर अली जैदी राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) के सदस्य बन सकते है। जैदी का इसी माह के अंत मे रिटायरमेंट है।
आरपीएससी में फिलहाल सदस्यों के दो पद खाली है । आयोग में एक अध्यक्ष और सात सदस्य होते है । अध्यक्ष पद पर सीएम के मुख्य सुरक्षा सलाहकार रहे आईपीएस अधिकारी संजय श्रोत्रिय पदासीन है। जबकि सदस्यों में राजकुमारी गुर्जर, आईएएस अधिकारी रहे निरंजन आर्य की पत्नी संगीता आर्य, जसवंत राठी, कवि कुमार विश्वास की पत्नी मंजु शर्मा और बाबूलाल कटारा नियुक्त है।
जैदी के मुख्यमंत्री से बहुत निकट के सम्बंध है तथा वे अलप संख्यक वर्ग से ताल्लुक रखते है । वर्तमान में अल्प संख्यक वर्ग से कोई सदस्य नही है । ऐसे में जैदी की राह में कोई रुकावट नही आने वाली है। शेष एक रिक्त पद पर भी नियुक्ति के लिए कई लोग कतार में है। यह पद किसी ब्राह्मण, बनिया अथवा सिंधी को दिया जा सकता है । जोधपुर के भी कई लोग आस लगाए बैठे है। आजकल अधिकांश नियुक्ति जोधपुर क्षेत्र से की जा रही है।