राजस्थान में सीकर में रतन लाल के घर पर धरना शुरू, शहीद का दर्जा देने की उठी मांग
राजस्थान के सीकर जिले में दिल्ली हिंसा में जान गंवाने वाले दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल रतन लाल के परिजनों ने सरकार से उन्हें शहीद का दर्जा देने की मांग की है. रतन लाल के घर पर अब काफी भीड़ इकठ्ठी हो रही है.
सीकर के रहने वाले रतन लाल दिल्ली हिंसा में भीड़ का शिकार हो गए और सबसे पहली मौत इस हिंसा में उन्ही की हुई है. मंगलवार को दिल्ली में उनको दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक और दिल्ली के प्रमुख सचिव , एलजी ने श्रद्धाजली दी.
देर रात उनके आवास पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने उनके परिजनों से मुलाकात की और उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.