Market Live: लाल निशान के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी पर दबाव

Update: 2020-04-01 05:23 GMT

नई दिल्ली : आज शेयर बाजार लाल निशान के साथ खुले। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 36 अंकों की गिरावट के साथ खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी दबाव के साथ ओपन हुआ। सेंसेक्स आज 29505 के स्तर पर खुला, जो मंगलवार को 29,468.49 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी बुधवार को 8,584.10 के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार में सुबह साढ़े नौ बजे तक सेंसेक्स 487.03 अंक यानी 1.65% के नुकसान के साथ 28,981.46 के स्तर पर था। निफ्टी भी 102.60 अंक फिसलकर 8,495.15 के स्तर पर आ गया है।

9:20 बजे: शुरुआती कारोबार में एलएंडटी, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी, पावर ग्रिड, ब्रिटानिया, सिप्ला और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर हरे निशान पर थे। वहीं कोटक महिंद्रा बैंक, अडाणी पोर्ट्स, एसबीआई,ओएनजीसी, बीपीसीएल, ग्रासिम, टेक महिंद्रा, रिलायंस और एचसीएल टेक लाल निशान पर थे।

गिरावट की वजह

अमेरिकी बाजार के साथ दुनियाभर के कई बाजारों में मंगलवार को गिवारट देखने को मिली। डाउ जोंस 1.84 फीसदी की टूटकर 410.32 अंक नीचे 21,917.20 पर बंद हुआ। वहीं, नैस्डैक 74.05 अंक नीचे 7,700.10 पर बंद हुआ। एसएंडपी 42.06 अंक नीचे गिरकर 2,584.59 पर बंद हुए। हालांकि, फ्रांस के CAC 40 0.40 फीसदी बढ़त के साथ 4,396.12 अंको पर बंद हुआ। वहीं, चीन का शंघाई कम्पोजिट 19.74 अंको की तेजी के साथ 2,770.04 अंको पर बंद हुआ।

मंगलवार का हाल

अमेरिकी बाजारों में सोमवार को 3 फीसदी से ज्यादा की मजबूती देखने को मिली तो घरेलू शेयर बाजार भी मंगलवार को कोरोना के भय से थाड़ा मुक्त दिखे। सेंसेक्स 1028.17 अंक यानी 3.62% की बढ़त के साथ 29,468.49 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी भी 8600 के करीब बंद हुआ। निफ्टी में आज 316.65 अंकों का उछाल आया और दिन के कारोबार समाप्ति के समय यह 8,597.75 के स्तर पर बंद हुआ। जहां तक अमेरिकी शेयर बाजार की बात करें तो सोमवार को डाउजोंस करीब 700 अंक चढ़ा था। S&P 500 और Nasdaq में 3% से ज्यादा का उछाल देखने को मिला था। वहीं एशियाई बाजारों में भी तेजी रही, जिसकी वजह से शेयर बाजार आज हरे निशान के साथ बंद हुआ।

Similar News