सोमवार सुबह सुबह ही बाजार खुलते है एक बार फिर सेंसेक्स ने छलांग लगाते हुए 1000 पॉइंट से ज्यादा की बढत कायम कर ली है. शुक्रवार को भो बाजार दो हजार पॉइंट की बढत के साथ बंद हुआ था. उस दिन वित्त मंत्री ने देश में कारपोरेट जगत को आठ से दस प्रतिशत तक की कर में छूट प्रदान की है. उसके बाद मार्केट में अब तक तीन हजार पॉइंट की बढत नजर आई है.
जबरदस्त तेजी के साथ आज साप्तहिक छुट्टी के बाद सोमवार को शेयर बाज़ार सेंसेक्स 1000 अंक ऊपर खुला है. लेकिन बाजार इस बढत को कायम नहीं रख सका फिलहाल ताजा रिपोर्ट की मुताबिक अभी मार्केट 838 पॉइंट की बढत बनाये हुए जबकि एक बार 700 पॉइंट तक जा चूका है. बढत और उतार को देखते हुए ट्रेडर्स फिलहाल वेट एंड वाच की प्रतीक्षा कर रहा है.