CBSE के 12वीं के नतीजे घोषित, इस साल भी लड़कियों ने मारी बाजी, मेघना श्रीवास्तव बनीं टॉपर

सीबीएसई (CBSE) 12वीं के परिणाम घोषित हो चुके हैं। इस साल भी बेटियों ने अपना दबदबा कायम रखते हुए पहले और दूसरे स्थान पर अपना नाम दर्ज कराया है।

Update: 2018-05-26 08:23 GMT
CBSE 12th Result

नई दिल्ली : सीबीएसई (CBSE) 12वीं के परिणाम घोषित हो चुके हैं। सभी रीज़न के परिणाम सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने एक साथ घोषित किए। इस साल भी बेटियों ने अपना दबदबा कायम रखते हुए पहले और दूसरे स्थान पर अपना नाम दर्ज कराया है।

इस साल सीबीएसई 12वीं के नतीजे में यूपी की इन दोनों बेटियों मेघना श्रीवास्तव और अनुष्का चंद्र ने क्रमश: पहला और दूसरा स्थान प्राप्त किया है। अगर ओवर ऑल परिणाम में देखा जाए तो इस बार 9.32 फीसदी लड़कियां लड़कों से आगे हैं।

पिछले साल के मुकाबले इस साल 2018 में सीबीएसई की रिज़ल्ट में 1 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। इस साल सीबीएसई 12वीं का रिज़ल्ट 83.01% रहा है। मेघना श्रीवास्तव और अनुष्का चंद्र ह्यूमेनीटिज से हैं।

ताज एक्सप्रेस वे स्थित सेक्टर 132 स्थित स्कूल स्टेप बाई स्टेप की छात्रा मेघना श्रीवास्तव 99.8 प्रतिशत नंबरों से ऑल इंडिया टॉपर बनी हैं। मेघना श्रीवास्तव ने 12वीं में 499 अंक हासिल किए हैं।

वहीं दूसरी टॉपर गाजियाबाद की अनुष्का चंद्र एसएजे स्कूल सेक्टर 14 सी की छात्रा हैं। अनुष्का ने 99.6 प्रतिशत नंबरों से दूसरा स्थान हासिल किया है। अनुष्का ने 498 अंक हासिल किए हैं।

वहीं दिव्यांग श्रेणी में तीसरे स्थान पर डीपीएस आरके पुरम की लावण्या झा ने अपना नाम दर्ज कराया है। तीसरे स्थान पर 7 बच्चे रहे हैं जिन्होंने 500 में से 497 अंक हासिल किए हैं।

आपको बता दें रिज़ल्ट सीबीएसई की वेबसाइट cbseresults.nic.in और cbse.nic.in पर जारी हुए है। इस बार अब CBSE 12वीं के नतीजे www.google.com गूगल के सर्च पेज पर भी देख सकते हैं। इसके लिए आप गूगल पर CBSE results' या 'CBSE class 12 results' ये की-वर्ड डालने पर एक पेज़ खुलेगा जिसमें अपना रोल नंबर, सेंटर नंबर और जन्‍म तारिख डालकर रिजल्ट्स देख सकते है।

Similar News