UP Board 2019: 12वीं में तनु तोमर ने किया टॉप तो 10वीं में गौतम रघुवंशी ने किया टॉप, जानें कौन बने टॉप 10

Update: 2019-04-27 07:26 GMT

यूपी बोर्ड 2019 का परिणाम घोषित कर दिया है. जिसमे 10वीं कक्षा से गौतम रघुवंशी और 12वीं से तनु तोमर ने टॉप किया है. गौतम कानपूर के रहने वाले हैं वहीं तनु बागपत की रहने वाली हैं. रिजल्ट्स के मुताबिक 10वीं में 80% बच्चे पास हैं वहीं 12वीं 70% बच्चे पास हैं. 


ये हैं 10वीं के टॉप 10 परीक्षार्थी जिन्होंने अपना , अपने स्कूल , अपने परिवार और शहर का नाम रोशन किया है.




 


Tags:    

Similar News