इंस्टाग्राम पर अगर आप भी दूसरों की रील और पोस्ट को देखकर हो गए हैं परेशान,तो इस तरह बनाएं इनसे दूरी

इंस्टाग्राम पर आप भी दूसरों की रील, पोस्ट, स्टोरी आदि देखते ही होंगे लेकिन कभी-कभी आप इन सब को देखकर काफी परेशान हो जाते होंगे;

Update: 2023-06-25 07:50 GMT

Instagram Tips: इंस्टाग्राम पर आप भी दूसरों की रील, पोस्ट, स्टोरी आदि देखते ही होंगे लेकिन कभी-कभी आप इन सब को देखकर काफी परेशान हो जाते होंगे.यह रील और पोस्ट अपने आप ही आपके सामने आ जाते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप इन्हें अनफॉलो किए बिना भी इनसे दूरी बना सकते हैं।

Instagram: मेटा का एक इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप इंस्टाग्राम आज पूरी दुनिया भर में पॉपुलर है और आसपास के लोग इससे जुड़ने के लिए इसका यूज करते हैं। लोग इसका यूज पैसा कमाने के लिए भी आज करने लगे हैं।इंस्टाग्राम के जरिए आज लोग ना केवल नए दोस्त बनाते हैं बल्कि और भी कई सारी एक्टिविटीज भी लोगों तक पहुंचाते हैं। इस ऐप पर आप वीडियो रियल फोटो स्टोरी आदि चीजें डाल सकते हैं लेकिन क्या आपके साथ कभी ऐसा हुआ है कि आप इंस्टाग्राम में किसी के साथ ऐड हो और उसकी फोटो या वीडियो देखो ना देखना चाहते हो लेकिन आप उनके सभी कंटेंट जबरदस्ती देखते हो, आपके साथ भी जरूर ऐसा होता होगा कई बार ऐसी स्थिति आ जाती है मन में उस व्यक्ति को अनफॉलो का विचार भी आता है लेकिन हम सभी दोस्ती के कारण ऐसा नहीं कर पाते हैं और खुद को समझाना पड़ता है और जबरदस्ती ऐसे में उनके पोस्ट को देखना पड़ता है।

आज हम आपको बताएंगे कि आप कैसे इस तरह के लोगों की पोस्ट को अवॉइड कर सकते हैं. यानि बिना उन्हें अन-फॉलो किये हुए आप उनकी तमाम चीजों को इग्नोर कर सकते हैं जैसे वो करते आये हैं. इस बात की खबर सामने वाले व्यक्ति को जरा भी नहीं लगेगी. इंस्टाग्राम दूसरो से दूरी बनाने के लिए कई तरह के ऑप्शन देता है. जानिए इस बारे में.

आपके पास ये सब ऑप्शन हैं मौजूद

Live Update को कर दें बंद

इंस्टाग्राम पर जो लोग ज्यादा एक्टिव होते हैं।वह लगातार लाइव भी आते रहते हैं।लाइव आने पर आपको नोटिफिकेशन भी प्राप्त होता है। इसे इग्नोर करने के लिए लाइव नोटिफिकेशन को ऑफ कर दें. ऐसा करने के लिए आपको उस व्यक्ति के प्रोफाइल में जाना होगा और टॉप राइट में दिख रहे बैल आइकन पर क्लिक करना होगा और यहां से आपको सेटिंग को बदल दें.

म्यूट

इंस्टाग्राम पर आप किसी भी व्यक्ति को म्यूट भी कर सकते हैं अगर आप उसे जोड़ना नहीं चाहते हैं या उससे संबंधित कोई अपडेट नहीं प्राप्त करना चाहते हैं तो आप इसे म्यूट भी कर सकते हैं म्यूट को करने के लिए आपको उसकी प्रोफाइल पर जाना होगा और उसे अनफॉलो बटन पर क्लिक कर म्यूट को चुनना होगा .यहां आपको पोस्ट, स्टोरी, नोट्स आदि का ऑप्शन मिलेगा, सभी को ऑन कर दें.

रेस्ट्रिक्ट

आप चाहे तो इंस्टाग्राम पर किसी भी व्यक्ति को रिस्ट्रिक्टेड भी कर सकते हैं इसके लिए आपको ऊपर एक तरीका बताया गया है और आप अनफॉलो में आकर आकर रेस्ट्रिक्ट बटन पर क्लिक करना है. रेस्ट्रिक्ट किए हुए व्यक्ति को इस बारे में कोई जानकारी नहीं होगी की आपने उसे रेस्ट्रिक्ट किया हुआ है. न ही सामने वाला व्यक्ति आपको ऑनलाइन देख पाएगा और न ही ये जान पाएगा कि अपने मैसेज सीन किया है या नहीं.

जब परिस्थिति ज्यादा ही बिगड़ जाएं तो आप अन-फॉलो का बटन दबा सकते हैं.

Tags:    

Similar News