Amroha Judge clerk | चौराहे पर जज के पेशकार की ह*त्या! पत्नी और बच्चों के सामने पीट-पीटकर ले ली जान!
उत्तर प्रदेश के अमरोहा में दिल दहला देने वाली रोडरेज की घटना सामने आई है।;
उत्तर प्रदेश के अमरोहा में दिल दहला देने वाली रोडरेज की घटना सामने आई है। जज के पेशकार को कार से खींचकर बाइक सवारों ने चौराहे पर पत्नी और बच्चों के सामने बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला। कलीम, नसीम और शान पर हत्या का आरोप। कानून-व्यवस्था पर फिर उठे सवाल।
उत्तर प्रदेश के अमरोहा में दिनदहाड़े बीच सड़क पर हत्या की वारदात को अंजाम दिए जाने की घटना घटी है। मामला रोडरेज का है। गाड़ी की मामूली टक्कर से शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते खौफनाक वारदात में बदल गया। दरअसल, बंबूगढ़-जोया बाइपास पर कार और बाइक की हल्की टक्कर के बाद भड़के युवकों ने पूरी वारदात को अंजाम दिया। अमरोहा जिला कोर्ट में तैनात सिविल जज (जूनियर डिवीजन) के पेशकार राशिद हुसैन की पत्नी और बच्चों के सामने बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। आरोपियों ने कई किलोमीटर तक पीछा कर संभल चौराहे पर सरेआम इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया। घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
मामूली टक्कर से विवाद शुरू
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नल निवासी राशिद हुसैन रविवार दोपहर करीब दो बजे अपनी पत्नी रुखसार, भतीजे सलमान और तीन बच्चों के साथ कार से मुरादाबाद जिले के गांव पट्टी स्थित रिश्तेदारी जा रहे थे। जैसे ही उनकी कार बंबूगढ़-जोया बाईपास पर नहर की पुलिया के पास पहुंची, तभी पीछे से गलत दिशा से ओवरटेक कर रही बाइक से उसकी टक्कर हो गई। बाइक पर गांव हुसैनपुर निवासी नफीस अपने दो बेटों अदयान (14) और अरहान (8) के साथ सवार था।
संभल चौराहे तक किया पीछा
पुलिस के अनुसार, घायल नफीस के बड़े बेटे शान ने कलीम, नसीम, कसीम और अन्य युवकों को फोन कर बुला लिया। सभी बाइक से राशिद हुसैन की कार का पीछा करते हुए डिडौली कोतवाली क्षेत्र के संभल चौराहे तक पहुंच गए। वहां आरोपियों ने कार को चारों ओर से घेरकर रोका। राशिद को खींचकर कार से बाहर निकाला गया। चश्मदीदों के मुताबिक, आरोपियों ने बिना कुछ सुने राशिद पर लात-घूंसे बरसाने शुरू कर दिए।