उत्तर प्रदेश टीजीटी, पीजीटी का विज्ञापन जारी,जानिए किस विषय में हैं कितने पद
9 जून से कर सकते हैं आवेदन;
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड (UPSESSB) ने साढ़े चार हजार से अधिक सहायता प्राप्त अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) एवं प्रवक्ता संवर्ग (पीजीटी) के पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन जारी कर दिया है। यूपीएसईएसएसबी द्वारा यूपी टीजीटी पीजीटी शिक्षक भर्ती 2022 के लिए योग्य महिला एवं पुरुष उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं। इस यूपी टीजीटी पीजीटी भर्ती 2022 के तहत विभिन्न विषयों के कुल 4163 रिक्तियां अधिसूचित की गयी है, जिनमें 3539 पद प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) तथा 624 पद प्रवक्ता (पीजीटी) के शामिल हैं।
9 जून से हो सकेगा आवेदन
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस यूपी टीजीटी पीजीटी रिक्रूटमेंट 2022 के लिए यूपीएसईएसएसबी की अधिकृत वेबसाइट (www.upsessb.org) के माध्यम से 09 जून 2022 से 09 जुलाई 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इस UPSESSB टीजीटी पीजीटी भर्ती 2022 से जुड़ी अन्य जानकारी जैसे रिक्तियों की संख्या, शैक्षणिक अर्हता, चयन प्रक्रिया, आवेदन की तिथि, आवेदन का तरीका इत्यादि निम्नवत है।
सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक सुनहरा अवसर है, जिसमें अनेक अभ्यर्थी इस यूपीएसईएसएसबी टीजीटी पीजीटी शिक्षक भर्ती 2022 के तहत उत्तर प्रदेश शिक्षा विभाग में अपना उज्जवल करियर बना सकते है।