अलीगढ़ लाइव अपडेट: CAA विरोध की आड़ में उपद्रवियों ने दुर्गा मंदिर पर किया पथराव, इलाके में तनाव

प्रदर्शन करने जा रहे युवकों ने तुर्कमान गेट पर प्राचीन नवदुर्गा मंदिर पर पथराव कर दिया है, जिससे यहां तनाव का माहौल बना हुआ है।;

Update: 2020-02-23 12:56 GMT

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जनपद में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में माहौल तनावपूर्ण हो गया है। यहां ऊपरकोट में विरोध प्रदर्शन जारी है, जबकि शाहजमाल में हालात बेकाबू हो रहे हैं। जुलूस में सैकड़ों लोग सड़कों पर उतर आए हैं। प्रदर्शन करने जा रहे युवकों ने तुर्कमान गेट पर प्राचीन नवदुर्गा मंदिर पर पथराव कर दिया है, जिससे यहां तनाव का माहौल बना हुआ है।

नवदुर्गा मंदिर पर पथराव के बाद से यहां पर माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया है। श्रद्धालुओं में भारी रोष को देखते हुए मौके पर भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया है। पूरे हालात के हर घंटे की रिपोर्ट जिला प्रशासन की ओर से शासन को भेजी जा रही है। सीएए विरोध में शाहजमाल ईदगाह के सामने हो रहा विरोध प्रदर्शन लगातार बेकाबू होता जा रहा है। बताया जा रहा है कि यहां पर करीब 8000 से अधिक लोग जुट गए हैं। महिलाएं, बच्चे और पुरुष लगातार नारेबाजी करते हुए क्षेत्र में घूम रहे हैं। ऊपरकोट कोतवाली के सामने भी धरना प्रदर्शन चल रहा है और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की जा रही है।

पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के समझाने के बाद भी बार-बार टकराव के हालत उत्पन्न हो रहे हैं। देहलीगेट और ऊपरकोट थाना क्षेत्र के मुस्लिम इलाकों के सभी बाजार बंद हैं। करीब 12:30 बजे सब्जी मंडी इलाके के दुकानदारों को भी धरना प्रदर्शन में शामिल होने का आह्वान करत हुए बाजार बंद करा दिया गया है। वहीं,खैर बाईपास पर नादा पुल के पास भीम आर्मी से जुड़े लोगों ने जाम लगा दिया है। बता दें कि भीम आर्मी ने भारत बंद का आह्वान किया है, जिसका असर मिलाजुला देखने को मिल रहा है। इसका असर ये है कि मुस्लिम बाहुल्य इलाके की दुकानें पूरी तरह से बंद है। जानकारी के अनुसार, देहलीगेट और ऊपरकोट इलाके में सुबह से ही जारी जुलूस प्रदर्शनों में भीम आर्मी के कार्यकर्ता शामिल रहे।

 ऊपरकोट इलाके में सुबह से जारी जुलूस प्रदर्शनों में भीम आर्मी के कार्यकर्ता भी शामिल रहे। पूरे हालात पर नजर रखते हुए जिला प्रशासन की ओर से हर एक घंटे की रिपोर्ट भी शासन को भेजी जा रही है। प्रदर्शन करने जा रहे युवकों ने तुर्कमान गेट पर प्राचीन नवदुर्गा पथवारी मंदिर पर पथराव किया। जिसके बाद से यहां पर माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया है। श्रद्धालुओं में भारी रोष को देखते हुए मौके पर भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया है।

Tags:    

Similar News