अलीगढ़ में भी घर घर जाकर समझा रहे किसानों किसान बिल की बात

इस समय उनके साथ चौधरी राशिद समेत सैकड़ों किसान मौजूद रहे.

Update: 2021-02-24 10:36 GMT

अलीगढ़: किसान आंदोलन के बाद महापंचायत का दौर शुरू हो चुका है. ऐसे में अलीगढ़ जनपद में भी किसानों से डॉ नईम ने बातचीत की.  डॉ नईम ने उनको कानून के बारे में जानकारी देते कहा कि यह कानून देश हित और किसान हित में नहीं है. 

उन्होंने कहा है कि देश में किसान हमेशा परेशान रहता है. ऐसे में सरकार तीन कानून बिल और लाकर एक बड़ी समस्या पैदा कर दी है. अब सभी किसान एकजुट होकर इस बिल के खिलाफ सरकार का विरोध करें. यह बात उन्होंने सपा नेता जावेद के आवास पर कही. 

इस समय उनके साथ चौधरी राशिद समेत सैकड़ों किसान मौजूद रहे. 

Tags:    

Similar News