अलीगढ़ शराब केस में अब तक 34 अभियुक्त गिरफ्तार, विपिन यादव का सहयोगी और मुख्य आरोपी शिवकुमार भी किया गिरफ्तार

शराब प्रकरण में जनपद के विभिन्न थानों में अब तक कुल 12 अभियोग पंजीकृत, 50 हजार के ईनामी विपिन यादव का सहयोगी शिवकुमार हुआ गिरफ्तार ।

Update: 2021-06-02 09:36 GMT

अलीगढ़ के शराब प्रकरण में जनपद के विभिन्न थानों में अब तक कुल 12 अभियोग पंजीकृत, 50 हजार के ईनामी विपिन यादव का सहयोगी शिवकुमार गिरफ्तार किया. साथ ही देशी ठेकों के माल मुकदमाती जब्त होंगे. अभियुक्तों की निशानदेही पर 2 अवैध फैक्ट्री,भारी मात्रा में अवैध अपमिश्रित देशी शराब,रेपर,ढक्कन,बारकोड बरामद किये जा चुके हैं.

एसएसपी कलानिधि नैथानी द्वारा गठित टीमों ने 2.जून .2021 को अभियुक्त शिवकुमार पुत्र सोहन सिंह यादव निवासी नगला उदया हसायन हाथरस को गिरफ्तार कर (1).अवैध 2 पेटी अपमिश्रित देशी शराब गुड इवनिग मार्का 2.01 कैन (40 लीटर) अपमिश्रित शराब, 1210 रेपर गुड इवनिग मार्का, 1310 QR कोड व 520 लाल रंग के ढक्कन , 2 बंडल (3100) प्लास्टिक के पव्वे व कुछ अधजले गुड इवनिंग मार्का रेपर 6.01 विटारा ब्रिजा गाडी रंग सफेद UP85AZ3100 बरामद किया गया.

गौरतलब है कि एसएसपी कलानिधि द्वारा जनपद में शराब सेवन से हुई घटना के दृष्टिगत अपने अधीनस्थों को कड़ी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया.

उक्त आदेश के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर/देहात के नेतृत्व में गठित टीमों द्वारा तकड़ी कार्यवाही करते हुए 50 हजार के ईनामी विपिन यादव के सहयोगी शिवकुमार सहित कुल 34 अभियुक्तगण गिरफ्तार किये गये. अब तक 12 अभियोगों के वाँछितों जिनमें आधा दर्जन से अधिक सेल्समैन, करीब 6 ठेका मालिक, फैक्ट्री मालिक, व जिसकी जगह में फैक्ट्री चल रही थी सहित आधा दर्जन से अधिक अवैध शराब विक्रेता,संचालक शामिल है.

एसएसपी कलानिधि विगत दो दिवस में विशेष अभियान चलाकर जनपद की 328 शराब की दुकान/ठेकों को चैक कराया गया, जिसमें 8 दुकानों को सीज कराया गया. एसएसपी कलानिधि द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों के बयान/निशांदेही के आधार पर कार्यवाही और बरामदगी अभियान के जारी रखने को कहा. गठित टीमों द्वारा ताबडतोड़ कार्यवाही करते हुए गैर राज्यों में दबिशों का सिलसिला जारी है.

Tags:    

Similar News