अलीगढ़: अलीगढ़ में बिजली के तारों में उलझकर प्राइवेट प्लेन क्रैश, कोई हताहत नहीं

लैंडिंग के दौरान हवाई पट्टी पर एक प्राइवेट जेट विमान के क्रैश होने का मामला सामने आया है?

Update: 2019-08-27 05:00 GMT

अलीगढ़ : उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ धनीपुर में एक निजी विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर सामने आ रही है। ट्रेनर एयरक्राफ्ट VT-AVV अलीगढ़ के धनीपुर के पास क्रैश हो गया जिसमें किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

बताया जाता है कि यह एक छह सीटर प्राइवेट जेट था। इसमें सवार सभी छह लोग सुरक्षित हैं। जानकारी के मुताबिक ये हादसा अलीगढ़ धनीपुर के पास गाधी पार्क में हवाई पट्टी पर लैंड करते समय हुआ। बिजली के तारों में उलझने के कारण ये हादसा बताया जा रहा है। बिजली तार के चपेट में आने के बाद विमान में आग लगी गई और ये हादसा हो गया।


सूचना मिलते ही मौके पर दमकल कर्मी पहुंचे और आग को बुझाने की प्रक्रिया शुरू की। बताया जा रहा है कि निजी एविएशन कंपनी के प्रशिक्षु विमानों की मरम्मत करने के लिए अधिकारी दिल्ली से इसमें सवार अलीगढ़ आ रहे थे।

Tags:    

Similar News