Simi के पूर्व अध्यक्ष शाहिद को गुजरात पुलिस ने आजमगढ़ से किया गिरफ्तार

Update: 2019-09-06 05:27 GMT

आजमगढ़. यूपी के आजमगढ़ (Azamgarh) जिले से गुजरात पुलिस ने गुरुवार को प्रतिबंधित संगठन सिमी (Students Islamic Movement of India) के संस्थापक सदस्य शाहिद बद्र को गिरफ्तार किया है. शाहिद आजमगढ़ में एक यूनानी दवाखाना चलाता है. 2001 में दर्ज भड़काऊ भाषण के एक मामले में शाहिद बद्र की गुजरात की भुज और कच्छ पुलिस को तलाश थी.

दिल्ली की एक अदालत से हुआ था बरी

शाहिद बद्र को साल 2015 में दिल्ली की एक अदालत ने बरी किया था. उस पर समुदायों के बीच नफरत फैलाने, राष्ट्रीय एकता के खिलाफ बयान देने और लोगों को गुमराह करने के आरोप थे. दिल्ली का ये मामला 2001 का ही था.

Tags:    

Similar News