यूपी का चुनावी गणित: लोकसभा- आज़मगढ़ (Azamgarh) का पूरा विश्लेषण, किस दल की क्या है हैसियत

UP's electoral math: Lok Sabha - Azamgarh

Update: 2023-07-16 08:06 GMT

विशाल पाण्डेय 

आज़मगढ़ लोकसभा क्षेत्र यादव और मुस्लिम बाहुल्य है. कुर्मी, राजभर और दलित मतदाता की संख्या भी अच्छी है.

यूपी का चुनावी गणित विशाल विश्लेषण

लोकसभा- आज़मगढ़ (Azamgarh)

कुल मतदाता- 17,89,168 (बढ़ोतरी संभव)

कुल विधानसभा- 5

मौजूदा सांसद- BJP

2019 चुनाव के नतीजे- (कुल मतदान- 57.52%)

1.SP+BSP- 6,21,578

2.BJP- 3,61,704

3.SBSP- 10,078

2019 के लोकसभा चुनाव में आज़मगढ़ लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जीत दर्ज की थी.

2022 के विधानसभा चुनाव में आज़मगढ़ लोकसभा के नतीजे-

1.SP- 4,38,993

2.BJP- 3,29,883

3.BSP- 2,24,405

2019 के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को 6,21,578 वोट मिले. इस चुनाव में सपा और बसपा का गठबंधन था. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज़मगढ़ लोकसभा सीट पर 2,59,874 वोटों से जीत दर्ज की थी.

वहीं 2022 के विधानसभा चुनाव में आज़मगढ़ लोकसभा क्षेत्रों सपा को 4,38,993 वोट अकेले मिले. 2022 के #नतीजों के मुताबिक़ सपा आज़मगढ़ लोकसभा सीट पर 1,09,110 वोटों से सपा से आगे थी.

वहीं बीजेपी को 2019 के लोकसभा चुनाव में 3,61,704 #वोट मिले थे. लेकिन 2022 के विधानसभा चुनाव के मुताबिक़ आज़मगढ़ लोकसभा क्षेत्र में बीजेपी को 3,29,883 वोट मिले. जो कि 2019 की तुलना में 31,821 वोट कम थे.

बीएसपी को 2022 के विधानसभा चुनाव में आज़मगढ़ लोकसभा सीट पर 2,24,405 वोट मिले.

लेकिन विधानसभा चुनाव के ठीक बाद आज़मगढ़ लोकसभा का उपचुनाव हुआ और इस उपचुनाव में बीजेपी ने 8,069 वोटों से जीत हासिल की. बीजेपी की इस जीत के पीछे मुख्य कारण लोकसभा उपचुनाव में BSP प्रत्याशी गुड्डू जमाली रहे. BSP ने SP के मुस्लिम वोटों में ज़बरदस्त बँटवारा किया.

2022 में आज़मगढ़ लोकसभा उपचुनाव के नतीजे-

1.SP- 3,04,089

2.BJP- 3,12,768

3.BSP- 2,66,210

2024 के लोकसभा चुनाव में भी मुख्य मुक़ाबला बीजेपी और सपा के बीच ही होगा. लेकिन BSP नेता गुड्डू जमाली किसी भी #पार्टी की हार जीत के लिए निर्णायक होंगे.

आज़मगढ़ लोकसभा क्षेत्र यादव और मुस्लिम बाहुल्य है. कुर्मी, राजभर और दलित मतदाता की संख्या भी अच्छी है.

2022 के विधानसभा चुनाव में आज़मगढ़ लोकसभा सीट की सभी 5 विधानसभा सीटों पर सपा की जीत हुई थी.

1.गोपालपुर- (SP- 84,401), (BJP- 60,094), (BSP- 45,211)

2.सगड़ी- (SP- 83,093), (BJP- 60,578), (BSP- 41,006)

3.मुबारकपुर- (SP- 80,726), (BJP- 51,623), (BSP- 48,734)

4.आज़मगढ़- (SP- 1,00,813), (BJP- 84,777), (BSP- 39,281)

5.मेहनगर- (SP- 86,960), (BJP- 72,811), (BSP- 50,173)

नोट- लोकसभा चुनाव तक प्रतिदिन हर यूपी की हर लोकसभा सीट का आकलन आपको यहाँ पर मिलेगा. आपके सुझाव आमंत्रित हैं, कोई त्रुटि हो तो ज़रूर बताएँ उसमें सुधार किया जाएगा.

Tags:    

Similar News