आज़ादी के बाद पहली बार गोण्डा से बहराइच पहुँची बड़ी लाइन की ट्रेन

Update: 2018-11-10 04:04 GMT

स्वपनिल द्विवेदी

बहराइच : आज़ादी के बाद पहली बार गोण्डा से बहराइच बड़ी लाइन की ट्रेन पहुंची. इस ट्रेन को गोण्डा जंक्शन से रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने रवाना किया था. हज़ारों लोगों ने ट्रेन का जोरदार स्वागत किया. बड़ी लाइन की ट्रेन का बेसब्री से इंतिजार कर रहें लोगों का अब इन्तजार खत्म हुआ. गोण्डा जंक्शन से बहराइच रेलवे स्टेशन पर बड़ी लाइन पहली ट्रेन पहुंच गई. 

ऐतिहासिक पल की गवाह

गोण्डा से बहराइच 2 वर्षों में आमान परिवर्तन रेल लाईन का कार्य पूर्ण होने के बाद कई माह के लम्बे इंतजार के बाद आज इस रूट पर ट्रेन के संचालन के लिये केन्द्रीय रेल राज्यमन्त्री (स्वतंत्रप्रभार) मनोज़ सिन्हा ने बेसिक शिक्षा मन्त्री अनुपमा जायसवाल सांसद बृज भूषण सिंह सावित्री बाई फूले जगदम्बिका पाल विधायक सुभाष त्रिपाठी प्रतीक भूषण सिंह की मौजूदगी में उदघाटन कर ट्रेन को हरी झण्डी दिखाकर बहराइच के लिये रवाना किया. आज 10 नवम्बर से नियमति तीन जोड़ी ट्रेनें इस रूट पर चलना शुरू हो जांयगी.




 


Similar News